व्यापारी के घर से सवा लाख नकदी व जेवर चोरी
मवेशी की खरीद-बिक्री का काम करते हैं अरविंद चोरों ने कमरे की कुंडी खोलकर लाकर व ब

मवेशी की खरीद-बिक्री का काम करते हैं अरविंद
चोरों ने कमरे की कुंडी खोलकर लाकर व बक्सा तोड़ दिया वारदात को अंजाम संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : मवेशी व्यापारी के घर घुसे चोर जीने (सीढि़यों) का ताला तोड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। चोरों ने कमरे से लाखों की नकदी व जेवर चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महानंद निवासी अरविद मवेशी की खरीद-बिक्री करते हैं। मंगलवार रात अरविद अपने दूसरे मकान में मवेशियों के पास लेटे थे। उनकी पत्नी प्रियंका अपने भाई की शादी में मायके गई हुई हैं। रात में घर खाली पड़ा था। चोर किसी समय घर में घुस गए और जीने का ताला तोड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। चोरों ने कमरे की कुंडी खोलकर अलमारी का लाकर व बक्सा तोड़ दिया। उसमें रखे 1.20 लाख नकद व जेवर चोरी कर लिए। अरविद ने दो गाय बेची थी, उसी के रुपये रखे थे। बुधवार सुबह पांच बजे अरविद घर आए तो जीने का ताला टूटा पड़ा था। ऊपर पहुंचे तो कमरे का सामान बिखरा था। बक्से तथा अलमारी का लाकर टूटा और नकदी जेवर गायब थे। अरविद ने पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक मोहित मिश्रा ने मौके पर जाकर जांच की।
चौकीदारी करने गए ग्रामीण के घर में चोरी
मोहम्मदाबाद : कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्हऊ पट्टी निवासी फूल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि 31 जनवरी रात वह पड़ोस में बने फार्म हाउस पर चौकीदारी करने गए थे। पत्नी घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। चोर कुंडी ताले तोड़कर कमरे में रखे सूटकेस से सोने की नथ, बिछिया, तोड़ियां, दो अंगूठी तथा 6000 रुपये निकाल ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।