Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऑनलाइन ही लेना पड़ेगा अग्निशमन प्रमाण पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 05:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अग्निशमन विभाग में वाणिज्यिक भवनों के लिए जारी होने वाले अनापत्ति

    अब ऑनलाइन ही लेना पड़ेगा अग्निशमन प्रमाण पत्र

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अग्निशमन विभाग में वाणिज्यिक भवनों के लिए जारी होने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र के नाम पर भारी भ्रष्टाचार था। इसके मद्देनजर शासन की ओर से इन प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई। यहां अभी पुराने ढर्रे पर ही काम हो रहा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी की तैनाती के बाद अब ऑनलाइन व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। होटल, गेस्ट हाउस, नर्सिंग होम, शॉपिग माल, स्कूल, कालेज आदि वाणिज्यिक उपयोग के लिए बनने वाले भवनों के लिए अग्निसुरक्षा के इंतजामों के मानक तय हैं। इन मानकों को पूरा करने के बाद अग्निशमन विभाग अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होता है। इसी प्रमाण पत्र के नाम पर ही बड़ा भ्रष्टाचार होता है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 'सेटिग' होने के बाद मानकों की अनदेखी कर प्रमाण पत्र जारी कर देते थे। यदि 'सेटिग' नहीं हुई तो फाइल डंप हो जाती थी। फिर चाहे आवेदक कितने भी मानक पूरे क्यों न किए हो, उसे प्रमाण पत्र नहीं मिलता था। इसे रोकने के लिए अब अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब कर्मचारी फाइल को लटका नहीं सकेंगे। उन्हें तय समय में प्रमाण पत्र जारी करना हो या फिर आपत्ति लगाकर निरस्त करना होगा। उच्चाधिकारी भी आवेदन की प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने चार्ज लेने के बाद सभी विभागीय कार्य ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं। अब अग्निशमन विभाग द्वारा जारी लाइसेंस के नवीनीकरण भी ऑनलाइन आवेदन पर ही होगा। अस्थाई आतिशबाजी दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक मैनुअल तरीके से अस्थाई आतिशबाजी दुकान के लाइसेंस जारी किए जाते थे, लेकिन अब अस्थाई आतिशबाजी दुकान लगाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तभी लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके लिए पोर्टल बनाया जा रहा है। जिले में दीपावली पर करीब डेढ़ हजार अस्थाई दुकानों के लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अब लाइसेंस और एनओसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभागीय जांच रिपोर्ट और मानक के अनुसार ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे। मैनुअल प्रमाण पत्र नहीं बनाएं जाएंगे।

    - विजय प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी।

    comedy show banner
    comedy show banner