यूपी के सभी जिलों का दौरा करेंगे नोडल अधिकारी, जानेंगे योजनाओं की जमीनी हकीकत; शासन ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी भेजने का निर्णय लिया है। ये अधिकारी हर घर नल योजना गो-आश्रय स्थलों और बड़ी परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। उपभोक्ताओं से बातचीत कर योजनाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे और 26 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए हैं।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शासन द्वारा योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसमें जनपदों में संचालित प्राथमिक योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की हकीकत जानने के लिए सभी जिलों में वरिष्ठ नोडल अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया है। 24 व 25 मई के दौरे में नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना, गो-आश्रय स्थलों की दशा और दो बड़ी परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे।
शासन की ओर से जनपद के लिए विशेष सचिव श्रम कुनाल सिल्कू को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वह विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत कीरतपुर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों और 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली दो परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के लिए अलग-अलग प्रारूप निर्धारित किए गए हैं।
उपभोक्ताओं से बातचीत कर जानकारी हासिल करेंगे अधिकारी
निरीक्षण के तहत यह देखा जाएगा कि पेयजल की आपूर्ति ओवरहेड टैंक से हो रही है या सीधे ट्यूबवेल से, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कितने घरों को कनेक्शन मिले हैं, और सुबह व शाम दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है या नहीं। इन तथ्यों की पुष्टि उपभोक्ताओं से बातचीत कर की जाएगी।
गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित और निराश्रित गोवंश की संख्या, गोचर भूमि की स्थिति, चारा, पानी और गर्मी से बचाव की व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि रात में केयरटेकर मौके पर मौजूद रहते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें: COVID-19: एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले; क्या भारत को है डरने की जरूरत?
नोडल अधिकारी द्वारा 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली दो बड़ी परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और उपयोगिता का निरीक्षण किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी 23 मई की सायंकाल तक अपने आवंटित जनपद में पहुंच जाएं और निर्धारित प्रारूपों के अनुसार निरीक्षण कर 26 मई तक रिपोर्ट सौंपें।
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने व शनिवार व रविवार को जनपद ने छोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।