Farrukhabad News: एएनएम छात्रा को ई-रिक्शा से खींचकर ले गए तीन मुस्लिम युवक, शोर मचाया तो मिला सबक
Farrukhabad Kidnapping News अस्पताल से घर जा रही एएनएम छात्रा का तीन मुस्लिम युवकों ने अपहरण कर लिया। उसे जबरदस्ती रिक्शे से खींचकर ले गए। छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ ने युवकों को पीटा। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। फतेहगढ़ कोतवाली में देर रात तक हंगामा चलता रहा।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी के पास सोमवार शाम अस्पताल से घर जा रही एएनएम छात्रा को तीन मुस्लिम युवकों ने जबरन खींचकर ई-रिक्शा में बैठा लिया। तीनों उसे याकूतगंज के आगे सुनसान इलाके में ले गए, जहां छात्रा ने शोर मचाने पर आए युवकों ने आरोपितों की पिटाई कर दी।
पुलिस तीनों आरोपितों को फतेहगढ़ कोतवाली ले आई। वहां हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। घटनास्थल कादरीगेट होने से उसी थाने में तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कादरीगेट के आइटीआइ चौकी क्षेत्र में रहने वाली एएनएम छात्रा एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षण ले रही है। सोमवार शाम छात्रा अस्पताल से ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी। सातनपुर मंडी के सामने एक अन्य ई-रिक्शा सवार शहंशाह, साजेब व शफीक मुहम्मद ने उसे खींचकर जबरन अपने साथ बैठा लिया। फतेहगढ़ व कमालगंज के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 46 के पास सभी ई-रिक्शा से उतर गए।
इसके बाद छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाकर अभद्रता करने लगे। छात्रा का शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिन्होंने तीनों आरोपितों की पिटाई कर दी। पुलिस छात्रा व आरोपितों को फतेहगढ़ कोतवाली ले गई।
बजरंग दल के जिला संयोजक अवधेश शाक्य, विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, विहिप के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। संगठन की महिला नेता सुजाता सिंह ने छात्रा से पूछताछ की। संगठन के पदाधिकारी मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।
घटना कादरीगेट थाना क्षेत्र का होने के कारण सभी को वहां ले जाया गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर आइटीआइ चौराहा के निकट रहने वाले तीनों आरोपितों के खिलाफ छात्रा को जबरन ले जाने, अभद्रता करने व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमे की विवेचना सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को सौंपी गई है। एएसपी डा. संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।