Farrukhabad में मां-बेटे ने पिया तेजाब, अस्पताल में दोनों की मौत; दोनों में हुआ था विवाद
Farrukhabad बेटे का मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मां ने बेटे को डांटा तो पुत्र ने घर में शौचालय साफ करने के लिए रखा तेजाब पी लिया। जिससे उसकी ...और पढ़ें

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: कमालगंज के गांव दरौरा निवासी अवनीश कुमार के 15 वर्षीय पुत्र अवनीश का मां मालती देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मां ने बेटे को डांटा तो पुत्र ने घर में शौचालय साफ करने के लिए रखा तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बेटे की हालत बिगड़ती देख मां ने भी तेजाब पी लिया।
मां-बेटे के तेजाब पीने की जानकारी पर स्वजन दोनों को गंभीर हालत में कार से फतेहगढ़ स्थित नर्सिंगहोम ले गए, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शव को गांव लाया गया।
पुलिस ने मौके पर जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर कक्षा आठ का छात्र था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।