Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा कर्मियों ने ब्लाक मुख्यालयों पर किया धरना प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 09:22 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को मनरेगा योजना क

    Hero Image
    मनरेगा कर्मियों ने ब्लाक मुख्यालयों पर किया धरना प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को मनरेगा योजना के तहत कार्यरत रोजगार सेवकों एपीओ व तकनीकी सहायकों आदि ने विगत 15 वर्षों से लंबित चली आ रही सेवा शर्तों में सुधार न होने पर सभी ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश स्तर पर किए जा रहे आंदोलन के अगले चरण में 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर और 26 जुलाई को प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास खंड बढ़पुर परिसर में आयोजित धरने के दौरान ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष इंत्याज खां ने कहा कि जेम पोर्टल से नियुक्तियां कर वित्तीय अनियमितता की जा रही है। इसे तत्काल बंद किया जाए। मनरेगा कर्मियों से ग्राम विकास संबंधी कार्य कराए जाने पर अतिरिक्त भत्ता दिया जाए और मनरेगा कर्मी की मृत्यु पर उसके अश्रित को रिक्ति के सापेक्ष मानवीय आधार पर सेवा का अवसर दिया जाए। तकनीकी सहायक मनोज दीक्षित, अभय कुमार सिंह, कंप्यूटर आपरेटर चंचल शर्मा, रोजगार सेवक रामजी, शिवानंद, संजय, विपिन कुमार, विजय सिंह, राम स्वरूप व रामकृष्ण आदि ने भी विचार रखे। नवाबगंज ब्लाक में मनरेगा कार्मिकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर भड़ास निकाली। रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सरजू सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना में तैनात कर्मचारियों की जेम पोर्टल के माध्यम से होने वाली नियुक्ति को प्रतिबंधित किया जाए। अन्य कर्मचारियों की तरह मनरेगा कार्मिकों की वेतन वृद्धि की जाए व वेतन का समय से भुगतान हो। मनरेगा कार्मिकों ने दोपहर बाद प्रभारी बीडीओ प्रीती तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। एपीओ कुलदीप कुमार, टीए मनोज कुमार, आदेश सिंह, दिनेश सिंह, राहुल चंदेल, गोविद बाबू पाठक, प्रशांत मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, कुंवर पाल, विनोद कुमार, रामनरेश, रामरूप, अमित कुमार, शंभू दयाल आदि रहे। शमसाबाद ब्लाक परिसर में भी रोजगार सेवकों, एपीओ, तकनीकी सहायकों ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। कार्यवाहक बीडीओ ओमप्रकाश सचान को ज्ञापन सौंपा। लेखा सहायक रविद्र कुमार, रोजगार सेवक मालती देवी, मंजीता सिंह, अजय कुमार, तकनीकी सहायक अरुण कुमार व राकेश पाल आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मदाबाद ब्लाक में महासंघ पदाधिकारियों ने दस सूत्रीय ज्ञापन एडीओ आईएसबी अशोक दुबे को सौंपा। अरविद सिंह, उदयराज सिंह, अनूप सिंह, रजनेश कुमार, अतुल कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, जयदेव कुमार, अर्जुन सिंह, हरिनंदन सिंह आदि मौजूद रहे।