बैंकों में दूसरे दिन भी तालाबंदी, एटीएम में कैश के लाले
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद निजीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक इंप्लाइज यूनियन के अ

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : निजीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन मंगलवार को भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। स्टेट बैंक खुलने के बावजूद लगभग 70 फीसद क्लियरिग अन्य बैंकों की होने के कारण लेन-देन ठप रहा। इससे खाताधारक परेशान परेशान रहे। वहीं डाकघर और आयकर विभाग के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे।
पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, 18 माह का रोका गया डीए का भुगतान, खाली पदों पर भर्ती और हर पांच साल में एक बार वेतन संशोधन जैसी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और बैंकों में मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल रही। हालांकि स्टेट बैंक आफ इंडिया व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक हड़ताल में शामिल नहीं हुए। स्टेट बैंक सूत्रों के अनुसार जनपद में औसतन 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन की क्लियरिग होती है। विभिन्न बैंकों में हड़ताल के चलते लगभग 70 प्रतिशत लेनदेन दो दिन से ठप चल रहा है। हालांकि हड़ताली कर्मचारी नेताओं ने लगभग 35 करोड़ की क्लियरिग ठप होने का दावा किया है। बुधवार से सभी बैंकों के खुलने पर दो दिनों की यह लंबित क्लियरिग पास हो जाएगी। दो दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन भी संबंधित कर्मचारियों ने कार्यालयों और बैंकों के गेट पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को उसकी कर्मचारी विरोधी नीतियों के लिए कोसा। बैंक कर्मियों ने सेठ गली स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिला महामंत्री केदार शाह ने कहा कि गरीब आम आदमी और छोटे निवेशकों के हित में बैंकों को ब्याज दर में वृद्धि करनी चाहिए। इसके अलावा सेवा प्रभार के नाम पर आम आदमी से की जा रही लूट भी बंद होनी चाहिए। कर्मचारी नेता मयंक गुप्ता ने संविदा अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को नियमित किए जाने व रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते ग्राहकों को असुविधा होती है। संजीव कुमार ने बैंकों के निजीकरण कानून की वापसी तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री और आइबीए चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की गई। अनुरोध तिवारी, प्रतीक कुमार, आनंद कुमार, सूबेदार बाथम, अंकित श्रीवास्तव, अनुराग गुप्ता, विनोद वर्मा, अजय तिवारी, सोमिल प्रसाद आदि मौजूद रहे। जनपद फर्रुखाबाद व कन्नौज के डाक कर्मचारियों ने फर्रुखाबाद अधीक्षक कार्यालय पर सभा कर सरकार की नीतियों के खिलाफ भड़ास निकाली। इस अवसर पर विनीत मिश्रा, राजेश बाजपेयी, आनंद भदौरिया, सुजीत प्रधान, राजेश शाक्य, जनार्दन द्विवेदी, विकास गुप्ता, समद अमान आदि मौजूद रहे। वहीं आयकर कार्यालय में भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल रखकर धरना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।