सरसों का तेल व छुहारा तक जांच में निकले स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मिलावट खोर खाद्य पदार्थों की बिक्री में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिका

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मिलावट खोर खाद्य पदार्थों की बिक्री में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक व असुरक्षित पदार्थों की बिक्री तक से नहीं चूक रहे हैं। यह हाल तब है जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर नमूने संग्रहीत कर रहा है और जांच के बाद मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक बार फिर आठ नमूने जांच में फेल हो गए हैं। संबंधित के खिलाफ मुकदमे के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने बताया कि कायमगंज के मुडौल रोड, प्रेम नगर स्थित अशोक कुमार अग्रवाल के तनु इंटरप्राईजेज से लिए गए सरसों के तेल का नमूना जांच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है। इसी प्रकार हाथीखाना, फतेहगढ़ स्थित अवधेश चंद्र यादव की दुकान से लिया गया छुहारा का नमूना भी जांच में अधोमानक व असुरक्षित मिला है। कानपुर रोड, फतेहगढ़ नवीन चंद्र यादव के कृष्णा कंफेक्शनरी से लिया गया हीरा ब्रांड पैक्ड काजू का नमूना जांच में मिथ्याछाप व अधोमानक पाया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर के नाला मछरट्टा स्थित रमेश चंद्र पांडेय की कमला ट्रेडर्स से संग्रहीत घी का नमूना अधोमानक पाया गया है। शहर के ग्राटगंज स्थित हिमांशु गुप्ता की कृष्णा नमकीन स्टोर से लिया गया बेसन का नमूना जांच में अधोमानक निकला है। पांचालघाट स्थित रविद्र पाल की दुकान से लिया गया दही का नमूना जांच में अधोमानक पाया गया है। राजेपुर स्थित मुनेश्वर दयाल की दुकान से संग्रहीत पैक्ड कूटू का आटा जांच में मिथ्याछाप निकला है। बरतल चौराहा नवाबगंज स्थित जलालुद्दीन की सोनू बेकरी से संग्रहीत पैक्ड रस्क का नमूना जांच में मिथ्याछाप पाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।