ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्राम समाज की भूमि के सीमांकन का प्रस्ताव पारित
संवाद सहयोगी अमृतपुर ग्राम पंचायत रामपुर जोगराजपुर की खुली बैठक में ग्राम समाज की 125 एक

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : ग्राम पंचायत रामपुर जोगराजपुर की खुली बैठक में ग्राम समाज की 125 एकड़ भूमि की पैमाइश कराने व सीमांकन कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में भूमि की पैमाइश के दौरान पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में ग्राम पंचायत की भूमि पर कूटरचित तरीके से आर 6 में दर्ज 68 ग्रामीणों के नाम हटाने पर सहमति बनी। ग्राम पंचायत की भूमि पर बोई गई फसल को नीलाम करने को कहा गया।
ग्राम पंचायत रामपुर जोगराजपुर की ग्राम प्रधान सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत की 125 एकड़ भूमि रजिस्टर 6 में 68 ग्रामीणों के नाम दर्ज होने पर नाराजगी जताई गई। प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि का 13 दिसंबर को सीमांकन होना तय हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों ने फसल की बोआई कर ली है। उसे नीलाम कराया जाए। ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने व सीमांकन का विरोध करने के लिए कुछ ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसे तत्काल समाप्त किया जाए। ग्राम पंचायत की बैठक में राजस्व गांव सबलपुर में रेत में दर्ज भूमि की श्रेणी परिवर्तन के संबंध में विचार किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी रविद्र पांडेय, ग्राम पंचायत सदस्य मानसिंह, दिवारी, भूरे, शशी व जुगनी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत की भूमि के सीमांकन कराने, ग्राम समाज की भूमि पर बोई गई फसल नीलाम करने व भूमि का सीमांकन का विरोध कर रहे ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन समाप्त करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए है। ग्राम पंचायत की बैठक की कार्रवाई अमल में लाने के लिए एसडीएम को प्रति दी गई है।
सर्वोदय मंडल ने आंदोलन से हाथ खींचे
सर्वोदय मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने ग्राम समाज की भूमि पैमाइश का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन किया था और अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए ग्रामीणों के साथ हवन में आहुतियां भी डाली थी। शुक्रवार को लक्ष्मण सिंह ने ग्रामीणों के समर्थन में आंदोलन करने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भूमि प्रबंधन समिति कार्रवाई रजिस्टर में प्रस्ताव करना नहीं पाया गया। आर 6 रजिस्टर में कई ऐसे पट्टेदार हैं जो उस समय नाबालिग थे और ग्राम सभा के नागरिक नहीं हैं। पूर्व प्रधान के रिश्तेदार व जनपद के बाहर के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोदय मंडल ग्राम समाज की भूमि के सीमांकन के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।