Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heatwave in UP: भीषण गर्मी में ओवरहीट हो रहे ट्रांसफार्मरों पर लगे कूलर भी बेअसर, बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:27 PM (IST)

    Heatwave in UP फर्रुखाबाद में भीषण गर्मी से बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं जिससे बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्र ओवरलोड हो गए हैं। किसानों को कम वोल्टेज के कारण सिंचाई में परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने नलकूप फीडरों को दिन में बिजली देने के निर्देश दिए हैं ताकि फसलों को बचाया जा सके।

    Hero Image
    Heatwave in UP: बेवर रोड स्थित उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर के पास लगा कूलर। जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। Heatwave in UP: जिले में 41 उपकेंद्रों से शहर व ग्रामीण क्षेत्र को आपूर्ति दी जा रही है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी (Heatwave in UP) से बिजली घरों में लगे ट्रांसफार्मराें की अर्थिंग भी काम नहीं कर रही। अर्थिंग सही करने के लिए सुबह शाम पानी डाला जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाए गए हैं, जो बेअसर साबित हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर ओवरहीट होने पर उन्हें बंद करना पड़ रहा है। उसके बाद फीडरों पर एक-एक कर आपूर्ति दी जा रही है। गर्मी के कारण बार-बार हो रही ट्रिपिंग से फाल्ट भी बढ़ रहे हैं। जिससे लोग परेशान हैं।

    शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश उपकेंद्र भीषण गर्मी (Heatwave in UP) में ओवरलोड हो जाते हैं। सभी उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पिछले कई वर्षों से ही है।

    अधिकारियों ने कुछ उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजे, लेकिन चार उपकेंद्रों ही क्षमता बढ़ सकी। शेष 37 उपकेंद्र ओवरलोड चल रहे हैं। सर्वाधिक खराब स्थिति कायमगंज, कमालगंज, नीबकरोरी व राजेपुर की है।

    शहर क्षेत्र में जसमई, भोलेपुर, कुटरा, आइटीआइ, पांचाल घाट उपकेंद्र भी ओवरलोड हैं। बेवर रोड स्थित उपकेंद्र पर लगे आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर को दोपहर में कर्मचारी ठंडा करने में जुटे थे। बताया गया कि सुबह शाम प्रतिदिन ट्रांसफार्मर के आसपास अर्थिंग सही करने के लिए पानी चलाया जा रहा है।

    गर्मी अधिक होने से ट्रांसफार्मर ओवरहीट (Transformer Overheat) हो रहे हैं। इस कारण सभी फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। एक-एक दो-दो फीडर पर आपूर्ति दी जा रही है।

    अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि वर्षा होने पर ही समस्या से निजात मिलेगी। इसके बाद भी कर्मचारी कोशिश कर रहे हैं कि उपभोक्ताओं को आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के हिसाब से मिल सके।

    लो वाेल्टेज से किसान से परेशान

    वर्तमान समय में खेतों में मक्का, मूंगफली, उर्द व मूंग आदि फसलें खड़ी हैं। भीषण गर्मी में फसलों की सिंचाई भी आवश्यक है। कम वोल्टेज के चलते नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इससे फसलों को नुकसान हो रहा है।

    अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि दिन में नलकूप फीडरों को आपूर्ति दिए जाने को कहा गया है। अन्य घरेलू फीडरों को रोक-रोक कर बिजली दी जा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई हो सके।

    यह भी पढ़ें: UP Heatwave Update: कानपुर सहित 30 जिलों में पारा 40 पार, 17 शहरों में आज चलेगी लू; जानिए अगले सात दिनों में कैसा रहेगा मौसम