अंग्रेजी में अनुवाद न कर सके 'गुरुजी'
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अंग्रेजी माध्यम से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने की लाइन में लगे शिक्ष् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अंग्रेजी माध्यम से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने की लाइन में लगे शिक्षकों का शनिवार को साक्षात्कार लिया गया। कुछ शिक्षक साधारण वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद भी नहीं कर सके। लिखित परीक्षा दे चुके 14 अध्यापकों ने साक्षात्कार से किनारा कर लिया।
नए सत्र में जिले के 40 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होनी है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व चार शिक्षकों की तैनाती की जानी है। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए कुल 200 पदों के सापेक्ष 185 ही आवेदन आए थे। 21 मार्च को हुई 50 अंकों की लिखित परीक्षा में 48 शिक्षक अनुपस्थित रहे। शनिवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित 50 नंबर की व्यक्तित्व परीक्षा ली गई। जिसमें लिखित परीक्षा दे चुके 14 अन्य शिक्षकों ने भी साक्षात्कार से किनारा कर लिया। इससे अब 123 शिक्षक ही दावेदार बचे हैं। साक्षात्कार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, बद्रीविशाल महाविद्यालय के प्रोफेसर हृदेश कुमार, डायट शिक्षक राजेश यादव व जीजीआइसी की शिक्षिका संघमित्रा भाष्कर ने शिक्षकों की मौखिक परीक्षा ली। बोर्ड पर मार्कर से अंग्रेजी व्याकरण व ¨हदी से अंग्रेजी में अनुवाद लिखवाया। कई शिक्षकों का प्रदर्शन बेहतर रहा, तो कुछ शिक्षक अंग्रेजी में अनुवाद ही नहीं कर सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।