Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड मेडलिस्ट लेफ्टिनेंट शिव कुमार कहिए जनाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 06:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद हौसले बुलंद हों तो बड़ी से बड़ी मंजिल मिल ही जाती है। जिले

    गोल्ड मेडलिस्ट लेफ्टिनेंट शिव कुमार कहिए जनाब

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हौसले बुलंद हों तो बड़ी से बड़ी मंजिल मिल ही जाती है। जिले के लाल शिवकुमार सिंह चौहान ने अपने जुनून व परिश्रम से यह सिद्ध कर दिखाया है। भारतीय सैन्य अकादमी के पासिग आउट परेड यानि पीओपी में गोल्ड मेडल पाकर शिवकुमार जहां सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं वहीं जिले का नाम भी रौशन किए हैं। उनकी इस सफलता से परिजन तो गदगद हैं ही, समूचा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शिवकुमार के पिता सेना में सेवा दे रहे हैं जबकि बाबा सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद जिले के कंपिल क्षेत्र के जिजौटा बुजुर्ग के मूल निवासी लेफ्टीनेंट शिवकुमार सिंह चौहान ने शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिग आउट परेड में गोल्ड मेडल हासिल किया। शिवकुमार के पिता विजय कुमार सिंह चौहान 27 राजपूत रेजीमेंट में सूबेदार हैं। वर्तमान में वह सिक्किम में तैनात हैं। शिवकुमार के बाबा हरनाथ सिंह भी राजपूत रेजीमेंट में ही सूबेदार पद पर थे और अब वह सेवानिवृत हो चुके हैं। शिवकुमार के पिता पिता ने बताया कि शिवकुमार की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में हुई। उसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में हो गया। बेटे की उपलब्धि पर मां निशा चौहान की खुशी देखते ही बन रही है। पूरा गांव व क्षेत्र अपने लाल की उपलब्धि पर इतराता दिख रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner