UP Encounter: गैंग्सटर में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फर्रुखाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी गैंगस्टर तोताराम को गिरफ्तार किया। तोताराम के पैर में गोली लगी है। पुलिस चेकिंग के दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं और वह बच्चों से मिलने गंगा पार जा रहा था।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गैंग्सटर में वांछित चल रहा 25 हजार रुपये के इनामी युवक को शनिवार तड़के तीन और चार बजे के बीच में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गैंग्सटर के दाहिने पैर में गोली लगी।
वह बच्चों से मिलकर गंगापार जा रहा था। पुलिस के रोकने पर गैंग्सटर ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर गिर गया।
शनिवार तड़के तीन और चार बजे के बीच में एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, सर्विलांस सेल प्रभारी संत कुमार और कंपिल थानाध्यक्ष कपिल चौधरी टीम के साथ कंपिल-सिवारा मार्ग पर हजरतगंज तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी तोताराम उर्फ तोता पुत्र दुर्विजय नगला भूड़ तिराहे के पास से पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस उससे रुकने को बोला तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। गैंग्सटर की फायरिंग से पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग्सटर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस कर्मियों ने उसे उठाकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल से एक्स-रे के लिए उसे कन्नौज अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने बताया कि तोताराम उर्फ तोता के खिलाफ गैंग्सटर का मुकदमा दर्ज है। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गैंग्सटर ने बताया कि वह अपने बच्चों से मिलकर गंगपार जा रहा था। गैंग्सटर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक खोखा तमंचे के नाल में फंसा मिला। तोताराम के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।