Farukhabad News: मोबाइल-रुपये चोरी करने के आरोप में पकड़े गए किशोर व तीन युवक, लोगों ने जमकर पीटा
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने आए तीन लोगों के कपड़े और मोबाइल चोरी हो गए। लोगों ने खोजबीन शुरू की और कुछ कपड़े सड़क किनारे मिले। पास में बैठे एक युवक को पकड़ने के बाद उसके तीन साथियों को भी पकड़ा गया। घाट पर ही लोगों ने किशोर समेत चारों आरोपियों की लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई की। पुलिस के पहुंचने पर मारपीट रुकी।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पांचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास रविवार सुबह गंगा स्नान करने आए तीन लोगों के कपड़े व मोबाइल गायब हो गए। चोरी हुए कपड़ों को लोग खोजने लगे। सड़क किनारे कुछ कपड़े पड़े मिले। वहीं पास में बैठे युवक को भी लोगों ने पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद उसके तीन साथियों को भी लोगों ने पकड़ लिया। घाट पर लाकर लोगों ने किशोर व तीन युवकों की लात घूसा व डंडा से जमकर पिटाई की। करीब एक घंटे तक चोरी के आरोपियों की पिटाई की गई।
पुलिस के पहुंचने के बाद मारपीट बंद की गई। पकड़े गए किशोर व तीन युवकों से बरामद बैग में चोरी का एक मोवाइल बरामद हुआ है । पुलिस किशोर व तीन युवकों को चौकी पर ले गई ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।