Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त ने कार से मारी टक्कर, दूर जा गिरा तो 2 बार कुचलकर मार डाला; बस इतनी-सी बात से हुआ था नाराज

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 09:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शराब पार्टी में शामिल न करने पर एक युवक ने दूसरे युवक को कार से कुचलकर मार डाला। आरोपी शैलेंद्र सिंह ने नवदीप सिंह को प ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराब नहीं पिलाने पर युवक को कार से कुचलकर मार डाला

    संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। शराब पार्टी में शामिल न किए जाने पर आरोपित युवक बौखला गया। उसने जान से मारने की नियत से युवक को कार से टक्कर मार दी। जब युवक दूर जा गिरा तब आरोपित ने कार से उसे दो बार कुचल दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने जांच की। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव मुड़गांव निवासी बजरंग सिंह का 28 वर्षीय पुत्र नवदीप सिंह गुरुवार रात 11:30 बजे गांव में स्थित मिनी स्टेडियम के पास दोस्त आलोक व अमित के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। तभी गांव का ही शैलेंद्र सिंह आल्टो कार से आकर शराब पार्टी में शामिल करने का दबाव बनाने लगा। नवदीप ने शराब पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया। इससे बौखलाया शैलेंद्र गाली गलौज करने लगा।

    गंभीर रूप से घायल हो गया था नवदीप 

    आलोक व अमित ने गाली गलौज का विरोध किया तो शैलेंद्र नवदीप को पीटने लगा। मक्का की रखवाली कर रहे शिवम व अनुराग ने नवदीप को बचाया। नवदीप के दोस्तों ने शैलेंद्र को कार में बैठाया। तभी शैलेंद्र ने नवदीप को कार से टक्कर मार दी। जिससे नवदीप दूर जा गिरा। उसके बाद हत्यारोपित शैलेंद्र ने कार से दो बार नवदीप को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद हत्यारोपित मौके से भाग गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नवदीप को लोहिया अस्पताल भिजवाया। वहां पर नवदीप की मौत हो गई। रात में ही नवदीप का शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। देर रात अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी ने जांच की।

    फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए। घटनास्थल पर सोडा वाटर की बोतल, पानी की खाली बोतल, सिगरेट की डिब्बी, शराब की बोतल पड़ी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नवदीप के पिता बजरंग सिंह की तहरीर पर शैलेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।