भाई के साथ खेल रही थी चार साल की बच्ची, मूंगफली का दाना गले में फंसने से दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक घटना घटी। यहाँ भाई के साथ खेल रही चार साल की बच्ची के गले में मूंगफली का दाना फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ...और पढ़ें

दाना गले में फंसने से उसकी सांस बंद हो गई। प्रतीकात्मक
जागरण संंवाददाता, फर्रुखाबाद । मूंगफली खाने के दौरान चार वर्षीय बालिका के गले में दाना फंस गया। उलझन होने पर बालिका के गले से दाना निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन स्वजन सफल नहीं हो सके। इस दौरान पलक की हालत बिगड़ गई। आनन फानन स्वजन बालिका को लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहां पर बालिका काे मृत घोषित कर दिया गया।
गुरुवार शाम सात बजे जहानगंज के गांव रुनी चुरसई निवासी अनुज कठेरिया की चार वर्षीय पुत्री पलक अपने सात वर्षीय भाई विशेष और छह वर्षीय सूर्यांश के साथ घर में खेल रही थी। इस दौरान पलक ने मूंगफली खा ली। उसका दाना गले में फंसने से पलक की सांस अवरुद्ध हो गई। उलझन होने पर मां रेनू ने पलक के गले में फंसा मूंगफली का दाना निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही।
शाम आठ बजे रेनू व अनुज पलक को बेहोशी की हालत में लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। वहां आकस्मिक विभाग में ड्यूटी पर मौजूद डा. अमन कुमार ने पलक को मृत घोषित कर दिया। इस पर रेनू और अनुज बिलखने लगे। उन्होंने बताया कि पलक उनकी इकलौती पुत्री थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।