Farrukhabad News: गंगा व रामगंगा में बाढ़ का कहर और बढ़ा, एक लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित
फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा में आई बाढ़ से 96 गांव प्रभावित हैं जिनमें 49 गांव टापू बन गए हैं। 23691 परिवार प्रभावित हैं और 154 परिवार विस्थापित हो गए हैं। बाढ़ के कारण 4744.5 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र डूब गया है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है नावें और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। जनपद से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जिले की तीन तहसीलों के 96 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें 49 गांव चारों ओर से पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर कर टापू बन गए हैं। प्रभावित परिवारों की संख्या 23,691 और कुल जनसंख्या 1,04,835 पहुंच गई है।
154 परिवारों के 667 लोग विस्थापित होकर बाढ़ शरणालयों में रह रहे हैं। 15,625 भी बाढ़ प्रभावित हैं। बाढ़ से 4,744.5 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र डूब गया है, जिससे हजारों किसान प्रभावित हैं। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में 126 नावें, छह मोटरबोट और गोताखोर तैनात हैं।
अब तक 4,328 खाद्यान्न राहत किट और पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 17 मेडिकल टीमों ने 235 शिविर लगाकर 11,505 मरीजों का उपचार किया है। साथ ही 10,825 क्लोरीन टेबलेट और 6,377 ओआरएस पैकेट भी वितरित किए गए।
पशुपालन विभाग ने 24 टीकाकरण शिविर लगाकर 811 पशुओं का टीकाकरण किया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में एनडीआरएफ और फ्लड पीएसी की टीमें तैनात हैं। प्रशासन लगातार जलस्तर पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित गांवों में मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।