Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में BJP जिला कमेटी में पद हथियाने की जोर आजमाइश, पुराने दिग्गज सक्रिय; कई पदाधिकारियों की कुर्सी खतरे में

    फर्रुखाबाद में भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी नई कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। पुराने पदाधिकारी ही काम कर रहे हैं जिससे नए पदों के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। कुछ नेता अपने समर्थकों को पद दिलाने में लगे हैं। नई कमेटी पर 2026 के पंचायत चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

    By adarsh mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा जिला कमेटी में पद हथियाने की जोर आजमाइश, पुराने दिग्गज सक्रिय

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति करीब तीन माह पहले हो गई थी, लेकिन अभी तक नई कमेटी घोषित नहीं हो पाई है। पूर्व पदाधिकारियों से ही काम लिया जा रहा है। नई कमेटी में फिर से पद हथियाने को पुराने दिग्गज सक्रिय हुए हैं। कुछ जनप्रतिनिधि भी अपने नजदीकी लोगों को कमेटी में पद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रांतीय नेताओं से भी संपर्क कर जोड़तोड़ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कमेटी के सामने पंचायत चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने 16 मार्च को जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर फतेह चंद्र वर्मा को आसीन किया था। तब उम्मीद जताई जा रही थी कि जिलाध्यक्ष एक माह में नई कमेटी के साथ काम शुरू कर देंगे, लेकिन अभी तक कमेटी की घोषणा नहीं हो सकी है।

    पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों से ही अभी काम लिया जा रहा है। नई कमेटी में पद पाने के लिए जहां दिग्गज जोड़तोड़ कर रहे हैं वहीं अपने समर्थकों को पद दिलाने के लिए कुछ जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हुए हैं। प्रांतीय नेताओं के यहां भी परिक्रमा की जा रही है। इसमें वह लोग भी शामिल हैं जो जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में पिछड़ गए, वह अब कमेटी में समायोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं।

    दरअसल पिछले पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि बाद में जोड़तोड़ कर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव को पार्टी में शामिल कराने सफलता पा ली थी। अब नई कमेटी घोषित होने पर उसके सामने वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की चुनौती भी सामने होगी।

    भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा ने बताया कि जिले की कमेटी नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही घोषित हो पाएगी। पार्टी की गाइड लाइन के अनुसार कमेटी में 60 प्रतिशत पूर्व पदाधिकारी ही रहेंगे।

    यदि कमेटी अच्छा काम कर रही है तो 70 प्रतिशत पूर्व पदाधिकारी रह सकते हैं। जो पदाधिकारी जिला कमेटी से हटेंगे उन्हें भी अन्य जिम्मेदारियां दी जाएंगी। फिलहाल जो कमेटी काम कर रही है, वह ठीक है।