Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फर्रुखाबाद में शराब ठेके के सेल्समैन की नाक व मुंह दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट चाेटें भी मिलीं

    फर्रुखाबाद में एक शराब ठेके पर सेल्समैन शिवरतन पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठेके के पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक और मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई है जिसके बाद पुलिस ने ठेका सील कर दिया है। परिजनों ने मुकदमा दर्ज न होने पर नाराजगी जताई है।

    By brajesh mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस द्वारा सील की गई देसी शराब की दुकान। जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शराब ठेके पर रात में सेल्समैन की नाक व मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की चोटें भी पाई गई हैं। सेल्समैन के भाई ने ठेके के पार्टनर पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दबाव बनने पर पुलिस ने ठेका सील कर दिया। शाम तक मुकदमा न लिखने पर स्वजन ने नाराजगी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली के मुहल्ला तिकोना सब्जी मंडी निवासी दीपक गुप्ता की पत्नी रुचि गुप्ता के नाम से मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में चिलसरा मार्ग पर देसी शराब का ठेका है। दीपक का एक अन्य शराब व्यवसायी के साथ साझे में व्यवसाय चलता है। 

    ठेके पर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी 35 वर्षीय शिवरतन पाल सेल्समैन थे। वह शनिवार रात ठेके पर ही सो गए थे। रविवार सुबह उनका पुत्र रिंकल खाना लेकर पहुंचा तो ठेके का दरवाजा नहीं खुला। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। 

    शराब व्यवसायी मीनू शिवानी भी वहां पहुंच गए। दरवाजा खोलकर देखा तो वहां शिवरतन पाल बेसुध पड़े थे। उन्हें एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मौजूद डॉ. अतुल कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस भी आ गई।

    शिवरतन के भाई निर्दोष ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या ठेके के पार्टनर ने की है। निर्दोष के अनुसार शिवरतन के परिवार में उनके अलावा भाई राकेश, राजेश, राकेश, पत्नी पूनम, पुत्र रिंकल, निर्मल, पुत्री वैष्णवी हैं। निर्दोष ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। मुकदमा दर्ज न किए जाने पर अन्य स्वजन ने भी असंतोष जताया।

    शाम को शव का पोस्टमार्टम डा.शोभित कुमार सिंह व डा.गौरव यादव के पैनल ने किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी हुई। सूत्रों के अनुसार मौत की वजह नाक व मुंह दबना बताया गया है। शरीर में माथा, होठ, ठोड़ी, दाहिनी कलाई आदि पर मारपीट की चोटें भी पाई गई हैं। जांच के लिए विसरा भी सुरक्षित किया गया है।

    मीनू शिवानी ने बताया कि शिवरतन बचपन से ही उनके पास काम करता था। वह शराब पी लेता था। बीच में उसे हटा दिया गया था, बाद में उसकी पत्नी के कहने पर फिर से बुला लिया था। 

    थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि ठेका फिलहाल सील कर दिया गया है। अस्पताल के मीमो की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर उन्हें नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।