Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad News: तेज आंधी में टूटकर ग‍िरे पुलिस लाइन में बनी बहुमंजिला भवन की खिड़की के शीशे, पांच रिक्रूट घायल

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:52 PM (IST)

    फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के दौरान तेज आंधी से एक बहुमंजिला इमारत की खिड़कियां टूटकर गिरने से पांच प्रशिक्षु घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    घायल रिक्रूटों का लोहिया अस्पताल में कराया गया उपचार।- जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण पर पहुंचे रिक्रूटों पर आंधी में बहुमंजिला भवन की खिड़कियों के शीशे टूटकर गिर गए, जिससे पांच रिक्रूट घायल हो गए। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जबकि नगर व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन परिसर में बहुमंजिला भवन बनाया गया है। इस भवन में विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण पर आए रिक्रूटों को ठहराया गया है। यहां पर रिक्रूट भवन के बाहर खड़े थे। मंगलवार देर शाम आंधी में बहुमंजिला भवन की खिड़कियों के शीशे टूटकर रिक्रूटों पर गिरे, जिससे जनपद फिरोजाबाद निवासी गौरव यादव, सीतापुर निवासी महेंद्र, अभिषेक गुप्ता, रायबरेली निवासी सौरभ व मथुरा निवासी अश्वनी घायल हो गए।

    घायलों को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती 

    घायल रिक्रूटों को लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनूप कुमार दीक्षित ने प्राथमिक उपचार किया। नगर क्षेत्राधिकारी एश्वर्या उपाध्याय व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आंधी में शीशा गिरने से रिक्रूट घायल हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner