Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में फायरिंग कांड: नामजद आरोपितों में जिला बदर और फरार हिस्ट्रीशीटर शामिल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:44 PM (IST)

    Farrukhabad News| फर्रुखाबाद में तीन दिन पहले एक युवक पर फायरिंग हुई जिसके आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इनमें से एक आरोपी को जिला बदर किया गया था जबकि दूसरे पर पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज है और वह भी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    तीन माह के लिए किए गए जिला बदर ने की थी फायरिंग।

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। तीन दिन पहले युवक पर फायरिंग कर दी थी। अभी तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं सकी है। जिस युवक ने अपने साथियों के साथ फायरिंग की है, वह तीन माह के लिए जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद वह जिले में घूम रहा है। एक आरोपित के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज है। वह भी काफी समय से फरार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव रूनी चुरसई निवासी सूर्यप्रताप सिंह उर्फ सूरज ठाकुर पर 12 अगस्त की देर शाम गांव धनसुआ स्थित बीयर शाप के पास फायरिंग कर दी गई थी। जिससे वह बाल-बाल बच गए थे। फायरिंग से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

    सूर्यप्रताप ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पाल नगला निवासी परमजीत पाल, दुर्गा कालोनी निवासी अभिनव तोमर, गांव विजाधरपुर निवासी हनी तिवारी, गांव निनौआ निवासी आनंद कश्यप और कादरीगेट के आवास विकास कालोनी निवासी अंकित यादव व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। परमजीत को आठ जुलाई को जिला बदर किया गया था।

    अभिनव के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज है। अभी तक हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner