Farrukhabad News: एक चिकित्सक ने दिया इस्तीफा, दूसरे चिकित्सक ड्यूटी छोड़कर चले गए
फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में एक संविदा चिकित्सक ने एनसीडी क्लीनिक में तैनाती के बावजूद इमरजेंसी ड्यूटी कराए जाने पर इस्तीफा दे दिया। एक अन्य चिकित्सक भी ड्यूटी छोड़कर चले गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भर्ती हुए इन चिकित्सकों के बारे में सीएमओ को जानकारी दी गई है। चिकित्सक ने मेडिकोलीगल कार्य कराए जाने का भी आरोप लगाया जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित नहीं किया गया था।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल में संविदा पर तैनात एक चिकित्सक ने इस्तीफा दे दिया। आरोप लगाया कि उनकी तैनाती एनसीडी क्लीनिक में थी, जबकि उनकी ड्यूटी आकस्मिक विभाग में इमरजेंसी मेडिकल आफीसर का कार्य लिया जा रहा है। दूसरे चिकित्सक ड्यूटी छोड़कर चले गए। दोनों चिकित्सकों के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के आदेश पर जिला स्तर पर 30 डाक्टरों की भर्ती को विज्ञापन जारी हुआ था। 25 अगस्त को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार ने विकास भवन में चिकित्सकों के साक्षात्कार लिए थे।
30 पदों के सापेक्ष 76 चिकित्सक साक्षात्कार देने पहुंचे थे। इनमें 23 डाक्टरों की नियुक्ति की गई थी। जिनमें तीन डाक्टरों ने अपना योगदान नहीं दिया। 20 डाक्टरों की विभिन्न कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई थी।
शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में तैनात जनपद बरेली निवासी डा. सुमित सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी तैनाती एनसीडी क्लीनिक में की गई थी, लेकिन उनसे आकस्मिक विभाग में इमरजेंसी मेडिकल आफीसर का कार्य लिया जा रहा है। उनसे मेडिकोलीगल कराए जा रहे हैं। जब कि उन्हें इसका प्रशिक्षण तक नहीं दिया गया। इस कारण वह अपने पद से त्याग पद दे रहे हैं।
इसके अलावा जनपद शाहजहांपुर निवासी डा. संदीप तिवारी वाट्सएप ग्रुप पर नौकरी न करने का मैसेज भेजकर चले गए। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि डा. संदीप तिवारी की शुक्रवार को रात आठ बजे से ड्यूटी थी।
इस बीच वह चले गए। उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। उनके स्थान पर डा. अमन की ड्यूटी लगाई गई है। डा. सुमित सिंह ने मुख्य चिकित्साधीक्षक को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों को प्रशिक्षण के लिए कहा गया था, लेकिन कोई डाक्टर प्रशिक्षण लेने नहीं आया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार ने बताया कि दो चिकित्सकों के नौकरी छोड़े जाने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी उन्हें लिखित रूप से अवगत नहीं कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।