Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गेहूं खरीद में सुस्ती पर डीएम ने जताई नाराजगी, केंद्र प्रभारी होंगे दंडित

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:50 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में गेहूं खरीद की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। लक्ष्य से कम खरीद पर केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को 48 घंटे में भुगतान करने का आदेश दिया गया है। 15 जून तक खरीद जारी रहेगी। वर्तमान में 6551.763 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

    Hero Image
    गेहूं खरीद में सुस्ती पर डीएम ने जताई नाराजगी, केंद्र प्रभारी होंगे दंडित

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सोमवार को गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में बेहद कम खरीद पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और 50 प्रतिशत से कम खरीद व केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में बताया गया कि जनपद के लिए निर्धारित 18 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 6551.763 मीट्रिक टन की ही खरीद हो सकी है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि जिन क्रय केंद्रों की खरीद 50 प्रतिशत से कम रही है, उनके प्रभारियों को नोटिस देकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही अपर जिला सहकारिता अधिकारी से भी जवाब तलब किया गया है।

    जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्देशित किया कि किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से उनके खातों में भेजा जाए। रविवार व अन्य सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर गेहूं खरीद 15 जून तक प्रतिदिन सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक चलेगी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों को सक्रिय रहकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।

    यह है खरीद की स्थिति

    एजेंसी का नाम केंद्रों की संख्या किसान खरीद (मीट्रिक टन)
    खाद्य विभाग की विपणन शाखा 10 530 3262.95
    भारतीय खाद्य निगम 3 80 457.9
    उत्तर प्रदेश सहकारी संघ 33 875 2578.263
    कृषि उत्पादन मंडी परिषद 2 71 252.65
    कुल योग 48 1556 6551.763