Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया 50 हजार का इनामी, दुष्कर्म के बाद कर दी थी बच्ची की हत्या

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:06 AM (IST)

    फर्रुखाबाद में दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या के मामले में 50 हजार का इनामी अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की बालिका रिश्तेदारी में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गई थी जहाँ से उसका अपहरण हुआ था। आरोपी मनू को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया वह दुष्कर्म व हत्या में वांछित था।

    Hero Image
    UP Police Encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया 50 हजार का इनामी।

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या किए जाने के मामले में 50 हजार का इनामी अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश में थी।

    कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की बालिका रिश्तेदारी में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गई थी। वहां से बालिका को 27 जून की सुबह अगवा कर लिया गया था। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 

    28 जून की सुबह बालिका का शव जनपद मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुर के पास मिला था। इस घटना में गांव पखना निवासी 55 वर्षीय अधेड़ मनू को आरोपित बनाया गया है। 

    पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा मनू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर द्वारा आरोपित पर घोषित 25 हजार रुपये इनाम को दो गुना कर दिया गया है। 

    देर रात पुलिस ने आरोपित अधेड़ की घेराबंदी की तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अधेड़ को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां पर आरोपित को मृत घोषित कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। उसके बाद वह लोहिया अस्पताल पहुंचे। एसपी ने बताया कि 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वह दुष्कर्म व हत्या में वांछित चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अधेड़ बालिकाओं को अपना हवस का शिकार बनाता था।