Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे शौक ने बना दिया लुटेरा… पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 19 साल का बदमाश, कार पर लिखा मिला- राव साहब

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:46 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में मुनीम को गोली मारकर बदमाशों द्वारा नकदी और जेवर लूटने की घटना में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी भी तीन अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    राजेपुर थाने में खड़ी लूट के आरोपितों की कार, इनसेट में सुमित यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सराफा दुकान के मुनीम को गोली मारकर बदमाश व्यापारी से नकदी और जेवर लूटकर भाग गए थे। इस घटना में पुलिस ने जनपद एटा के दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया। 

    एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को डाॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।

    यह है पूरा मामला 

    राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुतलूपुर निवासी सराफा व्यापारी लकी खान 31 जनवरी की शाम को अमृतपुर के गांव करनदत्तपुर निवासी मुनीम रामऔतार के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। 

    तभी कार से आए बदमाशों ने बाइक रुकवाकर मुनीम को गोली मार दी थी। उसके बाद बदमाश 1.70 लाख रुपये और जेवर, मोबाइल फोन लूटकर भाग गए थे। गोली मुनीम के जांघ में लगी थी। 

    इस घटना में पुलिस को सुराग लगे तो गुरुवार तड़के एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, सर्विलांस सेल प्रभारी दीपक सिंह भाटी और थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी टीम ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर को रुकने का इशारा किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक ने जब कार नहीं रोकी तो पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एटा के 19 वर्षीय सुमित यादव के पैर में गोली लगी तो वह गिर गया। 

    पुलिस ने उसे और उसके 19 वर्षीय साथी शिवम यादव को दबोच लिया। इस दौरान तीन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।

    पुलिस ने घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डा. राममनोहर लोहिया संयुक्त राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगाने में करीब ढाई सौ कैमरों की फुटेज देखने पड़े।

    अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दो बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में 26 हजार रुपये, दो तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, कार, दो पेन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 

    महंगे शौक पूरे करने के लिए जुर्म की दुनिया में रखा कदम

    19 साल के सुमित यादव महंगे शौक का आदी हो गया। इसके लिए उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और उसने अपना गैंग बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा। 

    इसी गैंग ने दिसंबर 2024 में कंपिल थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद उसने राजेपुर क्षेत्र में सराफा व्यापारी को लूटा था। सुमित के खिलाफ दो वर्षों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गैंग में शामिल शिवम यादव की कार पर नंबर नहीं है। कार के आगे और पीछे राव साहब लिखा है।

    अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत माह कंपिल थाना क्षेत्र में हुई लूट में सुमित यादव वांछित चल रहा था। उस लूट से संबंधित कुछ सबूत भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ पांच संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: मर्दों को किन्नर बनाने वाला कैटरीना गिरफ्तार, पुलिस को मिला था तगड़ा सबूत… मामले के कई आरोपी अभी भी फरार