यूपी में स्वरोजगार की नई पहल, DM ने दिए एसी-रेफ्रिजरेशन और मोबाइल रिपेयरिंग के कोर्स शुरू करने के निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ‘जिला स्तरीय सलाहकार समिति’ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 के दौरान संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और आगामी वर्ष की कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए ।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ‘जिला स्तरीय सलाहकार समिति’ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 के दौरान संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और आगामी वर्ष की कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए।
आरसेटी निदेशक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में संस्थान द्वारा कुल 28 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए गए, जिनके माध्यम से 903 अभ्यर्थियों को विभिन्न स्वरोजगार विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इनमें सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, दोपहिया मरम्मत, पशुपालन जैसे विविध कोर्स शामिल थे।
निदेशक ने जब वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन का अनुरोध किया, तो जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने उसमें सेलफोन रिपेयरिंग, एसी व रेफ्रिजरेशन रिपेयरिंग, प्लंबरिंग और बेसिक कंप्यूटर कोर्स को शामिल करने का निर्देश दिया।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इन कोर्सों से प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन कराए जाएं, ताकि वह स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ सकें। बैठक में निर्देश दिए गए कि आरसेटी के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया जाए।
उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कपिल कुमार, बैंक आफ इंडिया हरदोई जोन के उप आंचलिक प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, नाबार्ड के डीडीएम मितेश यादव, जिला अग्रणी प्रबंधक विश्व दीपक वर्मा, उपायुक्त उद्योग जौहरी, आरसेटी फैकल्टी दिव्यांशु मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।