15 दिन भी न चल सकी डिजिटिल एक्स- रे मशीन
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए लगवाई गई डिजिटल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए लगवाई गई डिजिटल एक्स-रे शुरू होने के 15 दिन बाद खराब हो गई। अभी मशीन ठीक होने में एक माह का समय लगेगा। अब मैनुअल एक्स-रे किए जा रहे हैं। एक्सरे साफ न आने पर कुछ मरीजों को बाहर से डिजिटल एक्स-रे कराने पड़ रहे हैं।
साधारण मशीन से एक्सरे कराने पर धुंधला दिखने पर चिकित्सकों को परेशान होना पड़ता है। जिस कारण कुछ मरीज बाहर से डिजिटल एक्स-रे कराने को मजबूर होते हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए तत्कालीन सीएमएस बीबी पुष्कर ने डिजिटल एक्स-रे मशीन लगवाने को शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। विगत वर्ष लोहिया अस्पताल को डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करा दी गई थी। पहले मशीन काफी दिनों तक पैक रखी रही। बाद में साधारण एक्स-रे वाले स्थान पर डिजिटल एक्स-रे मशीन लगवा दी गई। साधारण मशीन को पास में ही बने कक्ष में लगवा दिया गया। जैसे तैसे डिजिटल एक्स-रे से शुरू हुए तो अब डिजिटल मशीन खराब हो गई। अब फिर मरीजों को बाहर से डिजिटल एक्स-रे कराने पड़ रहे हैं। बताया गया है कि यूपीएस की बैट्री खराब होने के कारण मशीन बंद हो गई है। संबंधित संस्था को अवगत करा दिया गया है।
डिजिटल एक्सरे मशीन की बैट्री खराब हो जाने पर मशीन बंद हो गई है। संबंधित संस्था को अवगत करा दिया गया है। 15 दिन बाद कर्मचारियों के आने की संभावना है। अभी मशीन शुरू होने में एक माह का समय लगेगा।
- डॉ. एसपी सिंह, सीएमएस लोहिया अस्पताल।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।