फर्रुखाबाद में धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, दुकानदारों के खिले चेहरे
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद धनतेरस को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में सुबह से लेक
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : धनतेरस को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक रौनक रही। बर्तनों की खूब खरीदारी हुई तो सराफा बाजारों में सोने व चांदी के सिक्कों की भी खासी बिक्री हुई। धनतेरस पर ग्राहकों के बाजारों में जमकर खरीददारी करने से खूब धन बरसा, जिससे दुकानदार भी खुश दिखाई दिए।
धनतेरस व दीपावली को लेकर दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए तैयारियां कर रखी थीं। दुकानदारों ने भी सुबह समय से पहले दुकानें खोल लीं। दोपहर बाद से ही बाजारों में ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया। लोहाई रोड स्थित बर्तन बाजार में लोग स्टील पूजा थाल, चम्मच सेट, ग्लास, बर्तन स्टैंड, थाली, बाल्टी व टिफिन आदि खरीदती नजर आईं। नेहरू रोड, चौक, सेठ गली, स्टेट बैंक रोड फर्रुखाबाद, रेलवे रोड, चूड़ी वाली गली और कोतवाली रोड फतेहगढ़ आदि बाजारों में भी दुकानों पर भीड़ दिखी। धनतेरस को लेकर शहर के रेलवे रोड, चौक, लोहाई रोड व पक्कापुल आदि मुख्यमार्ग भीड़ से पटे नजर आए। दीपावली पूजन के लिए लोगों ने गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, झालर, मोतियों की माला व भगवान के वस्त्र आदि की लोगों ने जमकर खरीद की। क्राकरी की दुकानों पर डिनर सेट, कप सेट व प्रेशर कुकर भी खूब बिके। मॉल्स में भी ग्राहकों की भीड़ नजर आई। धनतेरस के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानों को फूलमाला, गुब्बारे व रंग-बिरंगी झालरों से बेहतरीन ढंग से सजा रखा था। वाहन शोरूमों पर ग्राहकों का लगा रहा मेला
ठंडी सड़क, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग व सातनपुर मंडी मार्ग पर स्थित दोपहिया व चौपहिया वाहनों के शो रूमों पर धनतेरस पर बुक किए गए वाहनों को लेने सुबह से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया। वाहन लेने के बाद उन्होंने मंदिरों में जाकर पूजन करवाया। चांदी के सिक्के व गणेश-लक्ष्मी भी खूब बिके
सराफा दुकानों पर पहुंचकर लोगों ने विक्टोरिया व गणेश-लक्ष्मी की फोटो वाले चांदी के सिक्कों की खूब डिमांड रही। इसके साथ ही लोगों ने गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी खरीदीं। चांदी के नोट भी खूब बिके। इसके साथ ही लोगों ने हल्के वजन के सोने के आभूषण भी खूब पसंद किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।