Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन झूला गीत उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 10:30 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कायमगंज

    Hero Image
    सावन झूला गीत उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम

    सावन झूला गीत उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम

    संवाद सहयोगी, कायमगंज : रिमझिम वर्षा के सुहाने मौसम के बीच सावन झूला गीत उत्सव में मेघा, वर्षा, फुहार एवं कृष्ण-राधिका आधारित सावन गीतों ने लोगों को रसविभोर कर दिया। महिलाओं व पुरुषों से खचाखच भरे सभागार में झूला गीतों पर आधारित उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सावन को जीवंत कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्पण सेवा समिति व उप्र वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित उत्सव में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘अरी मोरी बहना, सावन की आई है बहार’, ‘आया सावन झूम के’, ‘रंगीलो सावन आयो’, ‘आया सावन बड़ा मन भावन झूला झूल रहीं सब सखियां’ जैसे गीतों पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं के भाव नृत्य ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कार्यक्रम आयोजिका मिथलेश अग्रवाल के साथ झूला पर विराजमान कृष्ण-राधिका का माल्यार्पण किया व आरती उतारी। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता दि्ववेदी ने ‘कौन कहते हैं भगवान आते नहीं’ भजन प्रस्तुत किया। संचालन योगेश तिवारी ने किया। पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रजनी गोयल, चित्रा अग्निहोत्री, आरके बाजपेई आदि मौजूद रहे।