Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक मामले पर आया रामभद्राचार्य का विवादित बयान

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 08:04 PM (IST)

    संत रामभद्राचार्य ने आज एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा वश चले तो तीन तलाक देने वालों को गोली मार दूं।’

    तीन तलाक मामले पर आया रामभद्राचार्य का विवादित बयान

    फर्रुखाबाद (जेएनएन)। तुलसी पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने तीन तलाक के मुद्दे पर बुधवार को विवादित बयान दिया। बोले, तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय है। महिलाओं को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है। मेरा वश चले तो तीन तलाक देने वालों को गोली मार दूं। वह बुधवार को यहां पांडवेश्वर नाथ मंदिर में मेंहदीपुर बाला जी महाराज की प्रतिमा प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार का तोहफाः गाजियाबाद में बनेगा कैलास मानसरोवर भवन

    रामभद्राचार्य ने कहा कि वह तीन तलाक के घोर विरोधी हैं। महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक पहल होनी चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि चार माह का इंतजार करिए, मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय हो जाएगी। वह पहले ही कह चुके हैं कि छह दिसंबर 2018 तक मंदिर का निर्माण कर लिया जाएगा। योगी सरकार पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढऩे का आरोप गलत है। गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। सहारनपुर की घटना को जातीय ङ्क्षहसा कहना उचित नहीं है। लोगों को प्रतीक्षा करनी चाहिए। सब ठीक हो जाएगा। प्रदेश सरकार को विफल बताना उचित नहीं है

    यह भी पढ़ें: हमीरपुर में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 60 यात्रियों की जान अटकी