Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह घने कोहरे में ठिठुरे, दिन में धूप खिलने से खिले चेहरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 06:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कायमगंज मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी में लोग ठिठुरे

    Hero Image
    सुबह घने कोहरे में ठिठुरे, दिन में धूप खिलने से खिले चेहरे

    संवाद सहयोगी, कायमगंज : मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी में लोग ठिठुरे रहे। वहीं दिन चढ़ने के साथ खिली धूप से सर्दी से निजात मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। किसान फसलों की देखभाल व निराई के लिए खेतों में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार रात व मंगलवार सुबह घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी सफर करने वालों को बहुत खली। कोहरे के कारण व बहुत कम ²श्यता (विजिबिलटी) ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। सड़क पर निकले चौपहिया व दोपहिया वाहन लाइट जलाकर रेंगते से नजर आए। घने कोहरे के चलते सुबह सड़कों पर सन्नाटा रहा। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकले, लेकिन दिन चढ़ने के साथ कोहरा छटता गया। जिससे दोपहर तक धूप खिल गई। इस खुली धूप में किसान तंबाकू के खेत में निराई-गुड़ाई करने में जुट गए। गांव अहमदगंज में तंबाकू खेत में काम कर रहे किसान महावीर, वीरेंद्र बहादुर, सूरजपाल, देवकी नंदन आदि ने बताया कि निराई-गुड़ाई कर खेतों से खर पतवार हटाकर फसल को सुरक्षित कर रहे हैं। घना कोहरा होने से तंबाकू की फसल को फायदा होगा। कोहरे से मिलने वाली नमी से तंबाकू के पत्ते की मोटाई बढ़ने से फसल बेहतर होगी, लेकिन तुषार पड़ेगा तो तंबाकू फसल को नुकसान होगा।