Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार की शिकायत पर रोकी गई चार्जशीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 08:48 PM (IST)

    संवाद सूत्र नवाबगंज ग्रामीण की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रधान

    Hero Image
    भ्रष्टाचार की शिकायत पर रोकी गई चार्जशीट

    संवाद सूत्र, नवाबगंज : ग्रामीण की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने एक आरोपित को ही गिरफ्तार किया। अन्य आरोपितों के नाम विवेचना से निकाल दिया। इस पर पीड़ित पक्ष द्वारा थाना प्रभारी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से की गई। इस पर लगाई गई चार्जशीट रोककर जांच शुरू कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव भगौरा निवासी 45 वर्षीय लल्लू सिंह राघव की एक जुलाई को लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लल्लू सिंह के भतीजे आदेश कुमार राघव ने प्रधान संजीव कुमार उर्फ संजू शाक्य, कर्मवीर सिंह व उसके भाई भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवान धर्मवीर सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने सात जुलाई को कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने प्रधान और धर्मवीर के नाम विवेचना से निकाल दिए। इस पर आदेश ने पुलिस महानिरीक्षक से थाना प्रभारी की 25 लाख रुपये लेकर आरोपितों के नाम निकालने, घटना में प्रयोग लाठी-डंडे की बरामदगी और बयान न लिए जाने की शिकायत की। आईजी के आदेश पर मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप को दी गई। एएसपी और सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम ने गांव जाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या के मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया गया था। जांच में एक ही आरोपित के होने की पुष्टि हुई। हालांकि शिकायत पर चार्जशीट रोक दी गई है। मामले की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है।

    यह था मामला

    गांव भगौरा निवासी 45 वर्षीय लल्लू सिंह राघव की एक जुलाई की शाम गांव में बन रही सड़क की पुलिया के पास खड़े थे। तभी गांव के ही निवासी कर्मवीर सिंह पुलिया को आगे बनाने की कहने लगे। लल्लू सिंह ने इसका विरोध किया। इस पर विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडों से पीटकर लल्लू की हत्या कर दी गई थी।