Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में सड़क हादसा : बाइक सवारों को रौंदकर खड्ड में पलटी कार, चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत और 10 जख्मी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 01:47 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में अमृतपुर थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर बाइक में टक्कर मारने के बाद कार खड्ड में पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो चाचा-भतीजा और कार सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दस लोग जख्मी हुए हैं।

    Hero Image
    फर्रुखाबाद के अमृतपुर में बदायूं रोड पर हादसा हुआ है।

    फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। अमृतपुर थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हुए हैं। मंगलवार की दोपहर बाइक में टक्कर मारने के बाद कार खड्ड में पलट गई, जिसमें बाइक सवार चाचा-भतीजा की जान चली गई। वहीं कार सवार घायल 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतपुर थाना क्षेत्र में गूजरपुर सीमा के निकट कांकर गांव के सामने बदायूं मार्ग पर मंगलवार की दोपहर फर्रुखाबाद की ओर से तेज रफ्तार इको कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव दोषपुर निवासी भूरेलाल और उसके भतीजे नन्हे की मौत हो गई। भूरेलाल बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर जा रहे थे।

    हादसे में इको सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जरियनपुर भेजा गया है। हालत गंभीर होने पर राजेरायपुर निवासी ब्रजेश कुमार को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां ब्रजेश कुमार ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। मृतकों के परिवार में हादसे की सूचना दी तो कोहराम मचा है। मृतक और घायल शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।