Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चालक को आई झपकी तो लगा तेज झटका, फिर आंख खुली तो सामने ऐसा था नजारा

    Updated: Thu, 22 May 2025 06:43 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के कायमगंज में दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक कार चालक को झपकी आने से हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई जिससे दो खंभे टूट गए। गनीमत रही कि बिजली आपूर्ति ठप होने से बड़ा हादसा टल गया। कार सवार मामूली रूप से घायल हुए। एक दिव्यांग व्यक्ति भी बाल-बाल बचा। इस घटना से बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ गईं।

    Hero Image
    चालक को आई झपकी, टक्कर में टूटे एचटी लाइन के दो खंभे

    संवाद सहयोगी, कायमगंज। फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग पर कायमगंज के निकट चालक को झपकी आने पर कार हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई। जिससे दो खंभे टूट कर गिरे। गनीमत रही की रात में आंधी के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह दिल्ली से आ रही कार के चालक को अलीगंज-कायमगंज के बीच गांव रुटौल के पास झपकी आ गई। जिससे कार हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उत्तर दिशा की ओर जा रही कार दक्षिण की ओर घूम गई। जिससे दूसरा खंभा भी चपेट में आ गया।

    कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार लोगों को मामूली चोट ही लगी। कार सवार अपनी क्षतिग्रस्त कार वहीं छोड़ प्राइवेट इलाज कराने या अपने गंतव्य को चले गए। एक ओर आंधी से खंबे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। वहीं इस दुर्घटना ने बिजली विभाग की मुश्किल और बढ़ा दी।

    जाको राखे साइयां...

    कार की टक्कर से गिरा आरसीसी के भारी भरकम खंभे से वहां से निकल रहे दिव्यांग ट्राईसाइकिल सवार गांव रुटौल निवासी बिजलेस बाल बाल बच गए। खंभा उनके पोलियोग्रस्त दोनो पैरों पर ही गिरने वाला था, लेकिन पास ही पड़े एक लकड़ी के तख्त पर खंभे का कुछ हिस्सा टिक गया।