Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बोले- अदाणी का टेंडर निरस्त होना रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा है

    By tafheen khanEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 02:41 PM (IST)

    Farrukhabad प्रीपेड बिजली मीटर की आपूर्ति का के लिए गौतम अदाणी की फर्म के टेंडर राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के मामले पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह रुटीन प्रक्रिया है।

    Hero Image
    Farrukhabad: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बोले- अदाणी का टेंडर निरस्त होना रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा है : जागरण

    फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: प्रीपेड बिजली मीटर की आपूर्ति का के लिए गौतम अदाणी की फर्म के टेंडर राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के मामले पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह रुटीन प्रक्रिया है। इसे अदाणी मामले की वर्तमान स्थिति से नहीं जोड़ा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों और बांड्स के तेजी से अवमूल्यन का उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं है। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्थिति स्पष्ट कर दी है।

    सोमवार को प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना यहां एक दिवसीय दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह के अलावा एक पत्रकार सम्मेलन में भी प्रतिभाग किया। जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह के दौरान जनपद के सेवानिवृत्त शिक्षक और ख्यातिलब्ध कवि शिवओम अंबर ने नवीन पेंशन योजना से वर्तमान में सेवारत कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होने पर चिंता जताई।

    पेंशनर्स के लिए बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था के निर्देश

    सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट अफजल हुसैन ने पेंशनर्स के लिए बैठने व विचार-विमर्श करने को एक स्थान उपलब्ध कराए जाने और पुराने जिला अस्पताल परिसर में योगा केंद्र के निकट एक पार्क बनाए जाने की मांग रखी। लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक ओमवीर सिंह ने लोहिया अस्पताल में डाक्टर न होने व अन्य व्यवस्थाएं ठीक न होने की शिकायत की। इस पर वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को निर्देश दिए कि वह कोषागार में ही पेंशनर्स के लिए बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए।

    प्रस्ताव भेजेंगे तो वह बजट उपलब्ध कराने में नहीं करेंगे देरी

    अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात करने का भरोसा दिलाया। पार्क व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभा भवन निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि संबंधित विभाग कोई प्रस्ताव भेजेंगे तो वह बजट उपलब्ध कराने में देरी नहीं करेंगे। इसमें उन्होंने वित्तीय संसाधनों की सीमित उपलब्धता के अलावा सरकार की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

    अदाणी ग्रुप की कंपनी से करार निरस्त करना रुटीन प्रक्रिया 

    कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सरकार द्वारा दक्षिणांचल विद्युत निगम की ओर से स्मार्ट मीटर की खरीद के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी के साथ प्रस्तावित 5454 करोड़ का करार निरस्त कर दिए जाने के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह रुटीन प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसका अदाणी ग्रुप की वर्तमान स्थिति से नहीं जोड़ा जा सकता।

    पत्रकार सम्मेलन में भी हिस्सा लिया

    बाद में वित्त मंत्री ने मसेनी चौराहा स्थित एक बैंक्वेट हाल में पत्रकार सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि एक जागरूक जनप्रतिनिधि के तौर पर वह जो कर सकते थे, वह उन्होंने किया। फर्रुखाबाद को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक रोड का वादा उन्होंने मंच से दोहराया। इस दौरान कई प्रतिष्ठित पत्रकार मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner