Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad: सपा छोड़कर आए पूर्व राज्यमंत्री का बीजेपी में जोरदार स्वागत, वर्तमान राजनीति को लेकर कही ये बात

    By brajesh mishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Wed, 03 May 2023 02:26 PM (IST)

    UP Nikay Chunav समाजवादी पार्टी छोड़कर आए पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव दोपहर को भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पार्टी नेताओं ने उन्हें हाथोंहाथ लिया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पहले राजनीतिक द्वेष भावना नहीं रहती थी। विरोधी दलों के नेता भी आपस में मिलजुलकर काम करते थे।

    Hero Image
    Farrukhabad: सपा छोड़कर आए पूर्व राज्यमंत्री का बीजेपी में जोरदार स्वागत, वर्तमान राजनीति को लेकर कही ये बात : जागरण

    फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: समाजवादी पार्टी छोड़कर आए पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव दोपहर को भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पार्टी नेताओं ने उन्हें हाथोंहाथ लिया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पहले राजनीतिक द्वेष भावना नहीं रहती थी। विरोधी दलों के नेता भी आपस में मिलजुलकर काम करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद दयाराम शाक्य व उनके पिता राजेंद्र सिंह यादव के बस्ते चुनाव में साथ-साथ लगते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव दोपहर बाद आवास विकास कालोनी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। पार्टी के जिला संगठन प्रभारी व एमएलसी डा. अरुण पाठक, सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, दुग्ध संघ के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप गंगवार आदि पदाधिकारी वहां मौजूद थे। उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री का स्वागत किया।

    भाजपा को आगे बढ़ाने में पूरी ताकत से करेंगे काम

    नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने में पूरी ताकत से काम करेंगे। इस दौरान उनके पुत्र सचिन यादव व पुत्री मोनिका यादव भी मौजूद रहीं। जिला संगठन प्रभारी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र मिश्रा नवीन को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। राघवेंद्र ने भरोसा दिलाया कि वह अपनी नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में पार्टी के लिए काम करेंगे।