बीईओ को एडी बेसिक ने किया तलब
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ब्लाक राजेपुर के एक विद्यालय में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ब्लाक राजेपुर के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक की जांच कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कायमगंज को संबंधित के समस्त शैक्षिक अभिलेखों समेत 20 अगस्त को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक मंडल कानपुर (एडी बेसिक) कार्यालय तलब किया गया है।
पड़ोसी जनपद एटा के मुहल्ला सुनहरी नगर निवासी आशुतोष कुमार ने वर्ष 2019 को शिकायत की थी कि राजेपुर ब्लाक स्थित एक स्कूल में तैनात शिक्षक ने कूटरचित प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति हासिल की है। चार अगस्त 2021 को जांच अधिकारी बीईओ कायमगंज एडी बेसिक कार्यालय कानपुर उपस्थित हुए, लेकिन वह न तो प्रकरण से संबंधित कोई आख्या उपलब्ध करा सके और न ही प्रकरण के निस्तारण के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दिया। एडी बेसिक राजेश कुमार शाही ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि प्रकरण से संबंधित सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि पर बीईओ कायमगंज प्रकरण से संबंधित संपूर्ण विवरण व शिक्षक के सभी अभिलेख लेकर पहुंचें। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि एडी बेसिक के आदेश से बीईओ कायमगंज को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षक की हत्या में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संवाद सूत्र, शमसाबाद : खेत की मेड़ काटने के विवाद में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनकी रिश्तेदारियों में दबिश दी जा रही है।
गांव मुरैठी निवासी धनवीर यादव व रामचहते के बीच रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें 45 वर्षीय धनवीर के गोली मार दी गई। स्वजन लोहिया अस्पताल ले गए थे, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। धनवीर के पुत्र शिवम की तहरीर पर पुलिस ने रामचहेते व उनके पुत्र शत्रुघ्न के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों की मानें तो कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे यह घटना हो गई। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया पूर्व में हुए विवाद की सूचना नहीं थी। घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।