Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल में आयुष पाल व इंटरमीडिएट में श्रेया ने किया जिला टॉप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:09 AM (IST)

    ागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद में हाईस्कूल का रिजल्ट

    हाईस्कूल में आयुष पाल व इंटरमीडिएट में श्रेया ने किया जिला टॉप

    ागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में हाईस्कूल का रिजल्ट 87.08 और इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा। दोनों परीक्षाओं के परिणाम में छात्राएं लड़कों पर भारी पड़ीं। हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल 83.68 फीसद लड़के और 91.6 फीसद छात्राएं सफल रहीं। जबकि इंटरमीडिएट में शामिल 71.59 फीसद लड़के और 82.18 फीसद छात्राएं सफल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर फर्रुखाबाद का छात्र आयुष पाल ने 90.17 फीसद अंक पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है तो इंटरमीडिएट में आरएसपी इंटर कालेज राजेंद्रनगर, संकिसा की छात्रा श्रेया ने 87.40 फीसद अंक पाकर सभी को पछाड़ दिया। शनिवार सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता रही। दोपहर बाद रिजल्ट घोषित होने के बाद तक साइबर कैफे पर रिजल्ट जानने के लिए भीड़ लगी रही। हालांकि अधिकांश छात्रों ने मोबाइल पर ही यूपी बोर्ड की साइट से अपने परिणाम जाने और मा‌र्क्सशीट भी डाउनलोड की। सफल परीक्षार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    कोरोना महामारी फैलने से पूर्व ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई थीं। हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लॉकडाउन के दौरान हुआ। यूपी बोर्ड ने समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने की चुनौती को बखूबी निभाया। शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने से छात्रों में खुशी की लहर है। परीक्षा - पंजीकृत - परीक्षा दी - पास हुए

    हाई स्कूल - 24953 - 23043 - 20066

    इंटरमीडिएट - 19532 - 18340 - 14484

    comedy show banner
    comedy show banner