तीन माह तक तहसील में रखा रहा कुर्की आदेश, डीएम की नाराजगी पर हुई कार्रवाई
गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी के जिस आदेश पर बसपा नेता अनुपम दुबे

तीन माह तक तहसील में रखा रहा कुर्की आदेश, डीएम की नाराजगी पर हुई कार्रवाई
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी के जिस आदेश पर बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल सोमवार को कुर्क किया गया वह तीन माह पहले जारी हुआ था। जिलाधिकारी ने रविवार रात अचानक कड़ा रुख अपना लिया और तहसीलदार की फटकार लगाई। इसी के बाद रात में ही टीम गठित हुई और दुकान खुलवाकर ताले मंगवाए गए। रसोईघर में रखी खाद्य सामग्री को सील खोलकर निकलवाया गया बाद में रसोई को फिर सील कर दिया गया।
गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने चार अप्रैल 2022 को अनुपम दुबे की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था, लेकिन यह आदेश तहसील में धूल फांकता रहा। पता चला है कि जिलाधिकारी ने कार्रवाई न होने पर देर शाम तहसीलदार से कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद रात में ही कुर्की कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई, नए ताले भी मंगवाए गए। होटल का एक-एक कमरा राजस्व कर्मियों व पुलिस ने चेक किया। रसोईघर से गैस सिलिंडर निकलवाकर अलग रखवाए गए। बिजली के सभी स्विच बंद कर दिए गए। रसोईघर में सील लग चुकी थी। इसके बाद बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने कहा कि रसोईघर में रखी खाद्य सामग्री पनीर, मक्खन, आइसक्रीम आदि खराब हो जाएगी। पहले तो तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने सील खोलने से मना कर दिया, लेकिन बाद में मान गईं। सील खोलकर खाद्य सामग्री बाहर निकलवाकर फिर सील लगा दी गई। टेंट हाउस का सामान भी वाहनों पर लादकर बाहर ले जाया गया। होटल मैनेजर गौरव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल विवाह समारोह की बुकिंग नहीं है। कुछ माह बाद की बुकिंग हैं जो निरस्त कर दी जाएंगी।
---------
होटल का बिजली कनेक्शन कटवाया
तहसीलदार ने फोन कर बिजली विभाग के जेई अजय बाबू को बुला लिया। उनसे होटल में लगा मीटर देखकर रीडिंग नोट करने और कनेक्शन काटने के लिए कहा। इसके बाद जेई ने कनेक्शन कटवा दिया।
---------
अन्य संपत्तियों पर भी चल रही कार्रवाई
तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने बताया कि अनुपम दुबे की अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई चल रही है। मोहम्मदाबाद में होटल व प्लाट पहले ही कुर्क किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बढ़पुर स्थित भवन का भी आंकलन किया जा रहा है।
---------
पुलिस ने होटल की अनुमानित कीमत 4.5 करोड़ आंकी
बसपा नेता के होटल की कुर्की कार्रवाई के संबंध में पुलिस की ओर से प्रेसनोट जारी किया गया। जिसमें होटल की कीमत 4.5 करोड़ आंकी गई है। इससे पूर्व में तहसीलदार की ओर से अनुपम दुबे की 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने का भी उल्लेख किया गया है। अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है। कुर्की कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह भी कुछ देर के लिए पहुंचे।
---------
गमले में थूकने पर दारोगा से नाराज हुईं मीनाक्षी
कुर्की कार्रवाई के दौरान कादरीगेट चौकी प्रभारी राजेश राय ने गमले में थूक दिया। इस पर मीनाक्षी दुबे नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि पौधों के प्रति इनका यह सम्मान है। गमले में अभी थूक रहे हैं तो बाद में होटल के पौधों का क्या करेंगे। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने हस्तक्षेप कर चौकी प्रभारी को रोका और मामला शांत कर दिया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि वह पौधों की देखरेख के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करेंगी।
--------
कुर्की गलत, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
मीनाक्षी दुबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि होटल एसपीजीएल कंपनी चलाती है। इसमें पांच लोग शामिल हैं। होटल पर बैंक का कर्ज है। नियमानुसार रिसीवर बैठाया जा सकता था। होटल कुर्क नहीं होना चाहिए था। हम कोर्ट जाएंगे, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
--------
बैरंग लौटे बैंक अधिकारी
कुर्की कार्रवाई के दौरान बैंक के दो अधिकारी होटल पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि होटल बैंक में बंधक है, लेकिन तहसीलदार ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है। इसके बाद बिना नाम बताए दोनों अधिकारी लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।