छावनी क्षेत्र में बैरीकेडिंग खुलवाने को जिलाधिकारी से गुहार
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद छावनी परिषद के वार्ड संख्या दो व तीन के लोगों ने जिलाधिकारी से

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छावनी परिषद के वार्ड संख्या दो व तीन के लोगों ने जिलाधिकारी से भेंटकर कहा कि छावनी परिषद के कर्मचारियों ने आने जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। इससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीएम, रक्षामंत्री, मुख्य निर्वाचन आयोग, अध्यक्ष लोकसभा आदि को संबोधित पत्र में कहा गया कि पूर्व में भी छावनी परिषद ने बैरीकेडिंग बंद किए थे। इसको लेकर न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है। छावनी परिषद के कर्मचारी न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। करीब आधा सैकड़ा लोगों के हस्ताक्षर युक्त जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा गया कि अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। यह लोग प्रतिदिन मजदूर करने आते जाते हैं। बैरियर बंद होने से परेशानी हो रही है। मांग की कि बरेली शाहजहांपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर नौगवां बैरियर, भोलेपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर लोको बैरियर, फर्रुखाबाद मसेनी की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग बंद कर दिए गए हैं। उन्हें खुलवाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।