Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, मची अफरा तफरी

    Updated: Sun, 25 May 2025 04:09 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान गैस लीक होने लगी जिसके बाद मालिक ने तुरंत सप्लाई बंद कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मालिक ने बताया कि रिसाव मामूली था और अब ठीक कर दिया गया है। पाइप लाइन की मरम्मत करा दी गई है।

    Hero Image
    कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, मची अफरा तफरी

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह अमोनिया गैस का रिसाव होने पर अफरा तफरी मच गई। गैस की सप्लाई बंद करा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शहर के ठंडी सड़क स्थित सुशीला कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह पाइप लाइन के ज्वाइंट की चूड़ी कसी जा रही थी। तभी अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिससे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस रिसाव की जानकारी पर कोल्ड स्टोरेज मालिक भगवान दास मौके पर पहुंचे। उन्होंने अमोनिया गैस की सप्लाई बंद करा दी। अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना पर थाना कादरीगेट के अपराध निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद दूसरे कोल्ड स्टोरेज पहुंच गए।

    उन्हें बताया गया कि गैस का रिसाव सुशीला कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज पहुंचकर जांच की। कोल्ड स्टोर मालिक ने बताया कि अमोनिया गैस का हल्का रिसाव हुआ था। उन्होंने सप्लाई बंद करा दी। पाइप लाइन की मरम्मत करा दी गई है।