Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागियों को साधने जमीन पर उतरे अखिलेश यादव, फिरोजाबाद में अजीम भाई के घर पहुंचे सपा चीफ, कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

    आग की विकराल लपटें और धमाकों को सुनकर रामनगरिया मेले में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। हादसे में 10 से 12 लोग झुलस गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल टीम ने लगभग एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक करीब पचास झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    फिरोजाबाद में अजीम भाई के घर पहुंचे अखिलेश यादव

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे अखिलेश आजकल हर सियासी संभावनाओं को टटोल रहे हैं, जहां से जीत और हार के अंतर को कम किया जा सकता है।

    इसी कड़ी में सपा चीफ फिरोजाबाद में 60 फुटा रोड स्थित सपा के बागी पूर्व विधायक अजीम भाई के आवास पर पहुंचे। वह यहां 25 मिनट रुके और मीडिया से बात किए बिना कुछ दिन पूर्व बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए मुकेश जाटव के घर रवाना हो गए। इसके बाद वह पूर्व जिलाध्यक्ष के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें