Updated: Wed, 21 May 2025 08:20 PM (IST)
फर्रुखाबाद में नाला मछरट्टा से साहबगंज मार्ग पर ट्रांसफार्मर सड़क के आधे हिस्से को घेरे हुए है जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है। बिजली की आँख मिचौली और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। अधिशासी अभियंता ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। जरा संभल कर चलना, हल्की सी चूक होने से हादसा हो सकता है। यह हाल नाला मछरट्टा से साहबगंज चौराहा जाने वाले मार्ग का है। यहां आधी सड़क घेरे मोबाइल ट्रांसफार्मर खड़ा हुआ है। इससे हादसा होने का डर बना हुआ है। इन्हें खड़ा कराने के लिए विभाग के पास जगह नहीं हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे वह जहां प्रयोग किए जाते, वहीं खड़ा छोड़ दिया जाता है। जब दूसरी जगह आवश्यकता होने पर हटाया जाता है। विद्युत वितरण नगरीय खंड में इमरजेंसी प्रयोग के लिए चार मोबाइल ट्रांसफार्मर हैं। इनका प्रयोग किसी ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उसके स्थान पर लगाकर विद्युत आपूर्ति करने में किया जाता है। इन्हें खड़ा कराने के लिए विभाग के पास कोई पर्याप्त जगह नहीं हैं।
इससे यह कभी उपकेंद्र के बाहर सड़क किनारे तो कहीं किसी अन्य जगह सड़क किनारे खड़ा रखा जाता है। साहबगंज चौराहा से नाला मछरट्टा जाने वाले मार्ग पर इस समय एनएकेपी महाविद्यालय के सामने मोबाइल ट्रांसफार्मर कई दिनों से खड़ा हैं। उससे आधी सड़क घिरी हुई हैं।
इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। यहां से वाहन निकलते समय जरा सी चूक होने से मोबाइल ट्रांसफार्मर से टकराने से हादसा होने का डर बना रहता है। बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से उड़ाई नींद बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं की रातों की नींद उड़ी हुई हैं।
शाम होते ही बिजली आंख मिचौली करने लगती है और रात दस बजे के बाद लो वोल्टेज की समस्या पैदा होती है। इससे इलेक्ट्रानिक उपकरण चलना बंद हो जाते हैं। मंगलवार शाम को मिल्क डेयरी फीडर आंधे-आंधे घंटे बाद ट्रिप होने से बंद होता रहा। यह हाल रात नौ बजे तक रहा।
इससे उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं फतेहगढ़ फीडर से लो वोल्टेज की समस्या होने लगी है। रात 11 से दो बजे तक लो वोल्टेज कम होने से इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं चलते हैं। इससे उपभोक्ताओं की गर्मी से हाल बेहाल रहता है।
‘एनएकेपी महाविद्यालय के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर खड़ा है। जेई को भेज कर दिखवाएंगे और वहां से हटवा देंगे। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या के संबंध में एसडीओ और जेई से बात कर उसका निस्तारण कराएंगे।’ - बृजभान सिंह, अधिशासी अभियंता नगरीय खंड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।