बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया फर्रुखाबाद महोत्सव का आगाज
...और पढ़ें

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच फर्रुखाबाद महोत्सव का शनिवार को विधिवत आगाज हो गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री राम गोविंद चौधरी ने महोत्सव का उद्घाटन फीता काट व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शाम को प्रभारी मंत्री शिव कुमार बेरिया व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने भी समारोह में शिरकत की।
ऐतिहासिक पटेल पार्क व जनपद की मिट्टी को नमन करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने फर्रुखाबाद महोत्सव की सफलता की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री शिव कुमार बेरिया, राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव आदि भी मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने महोत्सव आयोजन में डा. रामकृष्ण राजपूत के प्रयास की सराहना की।
इससे पूर्व समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण किया। छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। सिखलाई रेजीमेंट के जवानों व केंद्रीय कारागार के बंदियों ने देश भक्ति के गीतों पर बैंडबाजों से अतिथियों का स्वागत किया। विकलांग छात्रा चंद्रकांता कुशवाह ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया.. गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मो. केसर खां, लल्लो देवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से उर्मिला वर्मा पत्नी रामचंद्र वर्मा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) समेत अतिथियों व मंचासीन लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने डा. रामकृष्ण राजपूत द्वारा फर्रुखाबाद के इतिहास पर लिखित स्मारिका का विमोचन भी किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, अरविंद प्रताप सिंह, बाबू सिंह गिल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव, राकेश चौहान, महेशचंद्र शुक्ल आदि मौजूद थे। डा. रामकृष्ण राजपूत ने अपने संग्रहालय की संपत्ति सरकार को दान करने की घोषणा की। महोत्सव के समारोह का संचालन उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार ने किया।
गणेश जी तो ठीक हैं, शिकायत न मिले
बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने फर्रुखाबाद महोत्सव में लगे स्टालों को भी देखा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने विभाग की ओर से मंत्री को बुके व गणेश प्रतिमा भेंट की। मंत्री ने कहा कि गणेश जी तो ठीक हैं, लेकिन पुष्टाहार की शिकायत न मिले। उन्होंने प्रज्ञापिता ब्रह्मा कुमारी, वन, कृषि, बेसिक शिक्षा, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, भूमि संरक्षण व वैकल्पिक उर्जा के स्टाल व सेंटाक्लाज ट्री हाउस आदि को भी देखा।
मुलायम सरकार से मिली धनराशि के दुरुपयोग का आरोप
सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि ऐतिहासिक पटेल पार्क के जीर्णोद्धार को पूर्व मुलायम सरकार ने जो बजट आवंटित किया। उसका सही उपयोग नहीं हुआ।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।