अलावलपुर में महिला ने फांसी लगा जान दी
- शव देखते बेहोश हुआ पति - ससुर ने पुलिस को दी सूचना संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : कोतवाली क्षेत्र ...और पढ़ें

- शव देखते बेहोश हुआ पति
- ससुर ने पुलिस को दी सूचना
संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर घर पहुंचा पति शव देखकर बेहोश हो गया। मृतका के ससुर ने घटना की जानकारी कोतवाली में दी है।
ग्राम अलावलपुर निवासी विनय चतुर्वेदी की पत्नी राखी चतुर्वेदी (30) ने मंगलवार को दिन में घर के अंदर बने कमरे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। घटना का पता तब चला जब उसकी तीन वर्षीय पुत्री निराली रोती हुई घर के बाहर बैठे अपने बाबा नरेंद्र चतुर्वेदी को बुलाकर घर ले गयी। राखी को फांसी पर लटकते देख वह चिल्ला पड़े तो आसपड़ोस के लोगों की भी भीड़ लग गयी। आननफानन ही उसे फांसी से उतारकर मोहम्मदाबाद के प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय विनय चतुर्वेदी अपनी मां मिथलेश कुमारी के साथ नीवकरोरी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। मंदिर से वापस आकर विनय ने पत्नी का शव देखा तो वहीं गश खाकर बेहोश हो गए। राखी की शादी विनय के साथ दस वर्ष पूर्व हुई थी। नरेंद्र ने घटना की जानकारी राखी के पिता शिवसरन दीक्षित को दे दी है। राखी के माता पिता मूलरूप से अलीगंज थाने के ग्राम सरोतिया के निवासी हैं और इन दिनों अहमदाबाद में रह रहे हैं। नरेंद्र ने घटना की जानकारी कोतवाली में दी है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।