Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: अयोध्‍या में ट्रक की टक्कर से पिकप सवार दो लोगों की मौत, चपेट में आकर बाइक सवार ने भी तोड़ा दम

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 11:39 AM (IST)

    Ayodhya News अयोध्‍या में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज पुल‍िस ने स्‍वजनों को भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ayodhya News: अयोध्‍या सड़क हादसे में तीन की मौत

    अयोध्या, संसू। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की देर रात अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के दौरान बाइक सवार दो युवक भी ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक युवक की भी मौत हो गई। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घटना बीकापुर के पिपरी जलालपुर तिराहा की है। अयोध्या प्रयागराज मुख्य मार्ग के जलालपुर चौराहे के समीप पराग डेयरी में दूध पहुंचाने में लगी पिकअप को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

    कोतवाल राजेश राय ने बताया कि तोरोमाफी दराबगंज निवासी पिकअप चालक विशाल शर्मा और उनके सहयोगी छोटू उर्फ उल्फान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रात एक बजे की है। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर की चपेट में बाइक सवार दो युवक भी आ गए। उन्हें सीएचसी बीकापुर लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान खेमसराय निवासी संदीप दुबे के रूप में हुई है, जबकि उनके साथ रहे रजत पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। रजत को लखनऊ रेफर किया गया है। घटनाओं के बाद से तोरोमाफी दराबगंज तथा खेमासराय में शोक फैल गया है। हादसे के बाद प्रयागराज हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटा कर यातायात सामान्य कराया। वहीं इससे पूर्व सोमवार की देर रात रायबरेली हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दस्तावेज लेखक सहित तीन लोगों की मौत हुई थी।