मणिपर्वत मेले को लेकर रामनगरी में आज रहेगा यातायात डायवर्जन
कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का कड़ाई अनुपालन कराएगी पुलिस

अयोध्या : मणिपर्वत मेले को लेकर बुधवार को रामनगरी में यातायात डायवर्जन रहेगा। निरीक्षक यातायात रामराघव सिंह ने बताया कि रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। बिना मास्क श्रद्धालुओं का रामनगरी व मंदिरों में प्रवेश वर्जित रहेगा। सुरक्षा को लेकर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
-लंगड़वीर चौराहे से मणिपर्वत की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-असिफबाग चौराहे से विद्याकुंड तिराहे की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-विद्याकुंड तिराहे से मणिपर्वत की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-फैजाबाद शहर की तरफ से अयोध्या आने वाले व्यावसायिक वाहन, टेंपो-टैक्सी जालपा चौराहे तक ही आएंगे। यहां से ये वाहन महोबरा चौराहा, आसिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, दीनबंधु अस्पताल तिराहा, हनुमानगुफा होते हुए नयाघाट तक जाएंगे। इसी रास्ते इन वाहनों का रामनगरी से फैजाबाद शहर की तरफ आवागमन होगा।
-अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए आवागमन करेंगे।
-फैजाबाद शहर से रामनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन श्रीराम अस्पताल तक ही आ सकेंगे।
-फैजाबाद शहर से रामनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहन पुराना बस अड्डा तक ही जाएंगे।
-गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहनों को लकड़मंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहन लकड़मंडी तिराहा के रास्ते दुर्गागंज माझा बैरियर तक ही आएंगे।
-बाहरी जिलों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पंप बैरियर तक ही आएंगे।
-बंधा तिराहा, नयाघाट से रामनगरी में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
......
अस्थायी पार्किंग व्यवस्था
-गोंडा की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों को दुर्गागंज माझा बैरियर रोड़ की एक लेन पर ही पार्क किए जाएंगे।
-बस्ती, गोरखपुर एवं लखनऊ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के बड़े वाहन साकेत बैरियर से रामघाट हाल्ट तक बने इंटरलॉकिग पर पार्क किए जाएंगे। चार पहिया व तीन पहिया वाहन रामघाट हाल्ट से रामकथा संग्रहालय तक बने इंटरलॉकिग मार्ग पर पार्क किए जाएंगे। दो पहिया वाहन रामकथा संग्रहालय से रैन बसेरा मोड़ तक बने इंटरलॉकिग मार्ग पर दोनों तरफ पार्क किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।