Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविवि में आज होगा नामचीन कवियों का संगम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 11:56 PM (IST)

    डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

    Hero Image
    अविवि में आज होगा नामचीन कवियों का संगम

    अविवि में आज होगा नामचीन कवियों का संगम

    अयोध्या : डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। अविवि के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में शाम सात बजे से ‘दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। इसमें देश के नामचीन कवि श्रोताओं को काव्यरस से सराबोर करेंगे। कवि सम्मेलन में हास्य, व्यंग, ओज और श्रृंगार की कविताओं को सुनने का मौका मिलेगा। प्रख्यात शायर प्रो. वसीम बरेलवी, डा़. विष्णु सक्सेना, डा. सुरेश अवस्थी, आशीष अनल, भुवन मोहिनी, विकास बौखल, दमदार बनारसी व जमुना प्रसाद उपाध्याय श्रोताओं को अपनी रचनाओं से आनंदित करेंगे। कवि सम्मेलन के सह प्रायोजक श्रीराम शोधपीठ अवध विवि, एप्को इंफ्राटेक प्रालि, जे. इंफ्रासिटी प्रालि, होटल क्रिनौस्को, रामजानकी महाविद्यालय, अमृत बाटलर्स, एके इंडस्ट्रीज, मां वैष्णो देवी पीजी कालेज, दिशा करियर इंस्टीट्यूट, ताजा जी रिसार्ट, एप्को, देवा पब्लिक स्कूल, देवास पब्लिक स्कूल, हाईफ्लो बैट्री, ट्राईगेट कोचिंग, एलएसडीपी पब्लिक स्कूल, केएम शुगर मिल, रामनेवाज पीजी कालेज, परमहंस पीजी कालेज, श्रीरामचंद्र सिंह पीजी कालेज, ग्रामर्षि एकेडमी, बैंक आफ बड़ौदा, खंड विकास अधिकारी मसौधा, मयाबाजार, रुदौली, अमानीगंज, मिल्कीपुर व सोहावल, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, नगर पंचायत बीकापुर, यूनियन बैंक आफ इंडिया, अयोध्या दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (पराग डेयरी) हैं। कवि सम्मेलन में सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रुदौली के रामचंद्र यादव, गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह व बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी एपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव आदि सम्मिलित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें