Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: रामनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए IIM इंदौर ने बनाया स्वच्छता गीत, दीपोत्सव पर लांच करने की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Mishra
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 09:01 AM (IST)

    Ayodhya आइआइएम इंदौर देश का पहला ऐसा प्रबंध संस्थान बन गया है जिसने किसी शहर की स्वच्छता के लिए गीत तैयार किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने स्वयं इस गीत को अपना स्वर प्रदान किया है जबकि उनका साथ वर्षा सिंह धनोवा ने दिया है।

    Hero Image
    Ayodhya: नगर आयुक्त विशाल सिंह और आइआइएम इंदौर के साझा प्रयास से रामनगरी को अपना स्वच्छता गीत प्राप्त हुआ है।

    अयोध्या, [रविप्रकाश श्रीवास्तव]। राम-सिया की नगरी को उनके लिए तैयार करें...। आओ इसको साफ करें हर दिन त्योहार करें...। ले लो वचन ये भारी, ऐसी चमके राम की नगरी पड़े सूरज को भारी...। चमचम चमके रे हमरी अयोध्या...। स्वच्छ एवं सुंदर अयोध्या के लक्ष्य को प्राप्त करने में गीत की ये पंक्तियां रामनगरी के लोगों को जगाने का कार्य करेंगी। अयोध्या के लिए स्वच्छता माडल तैयार करने वाले भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने ही यह गीत भी तैयार किया है, जो सुनने में काफी मधुर और प्रेरणादायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता गीत की प्रस्तुति हो चुकीः नगर आयुक्त विशाल सिंह और आइआइएम इंदौर के साझा प्रयास से रामनगरी को अपना स्वच्छता गीत प्राप्त हुआ है। इस गीत में राम के आदर्शों के अनुरूप सनातन संस्कृति की मूल सोच सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया.. को बताया गया है, तो वहीं रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई’ को भी व्यक्त किया गया है। आइआइएम इंदौर देश का पहला ऐसा प्रबंध संस्थान बन गया है, जिसने किसी शहर की स्वच्छता के लिए गीत तैयार किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने स्वयं इस गीत को अपना स्वर प्रदान किया है, जबकि उनका साथ वर्षा सिंह धनोवा ने दिया है।

    आइआइएम की ही प्रो. श्रुति तिवारी ने गीत के बोल लिखे हैं। दो महीने में यह गीत बन कर तैयार हुआ है। नगर निगम अयोध्या जल्द ही इसे लांच करेगा। प्रो. हिमांशु राय कहते हैं कि रामनगरी को उत्कृष्ट बनाने में सभी को सहभागिता करनी चाहिए। रामनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए इस संगीत के माध्यम से अपना योगदान देकर आइआइएम इंदौर टीम काफी उत्साहित है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूचना, शिक्षा और संचार पहलुओं पर कार्य करते हुए आइआइएम ने ही रामनगरी के लिए स्वच्छता माडल तैयार किया है।

    दीपोत्सव पर लांच होगा गीतः भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने आआइएम इंदौर में स्वच्छता के लिए सेंटर फार एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए बीस करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये हैं, जिसमें देश के विभिन्न शहरों को कैसे स्वच्छ बनाया जाए उस पर रिसर्च होगा और नगर निगमों के अधिकारियों व चुने हुए प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि रामनगरी का स्वच्छता गीत दीपोत्सव पर लांच होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी गीत की लांचिंग करेंगे।