Rampath In Ayodhya: रामपथ का समयबद्ध निर्माण चुनौती से कम नहीं, जून तक डक्ट निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य

राजा राम की नगरी अयोध्‍या में मंद‍िर न‍िर्माण के साथ ही रामपथ का भी न‍िर्माण तेजी से हो रहा है। लेक‍िन अब रामपथ का समयबद्ध निर्माण चुनौती से कम नजर नहीं आ रहा है। जून तक डक्ट निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य तय क‍िया गया है।